Thar पोस्ट, न्यूज। इन दिनों शादी का सीजन है। अनेक आकर्षक शादी कार्ड घरों में पहुंच रहे है जो हिंदी व अंग्रेजी भाषा मे है लेकिन हरियाणवी बोली में छपा शादी का कार्ड वहां की भाषा की वजह से वायरल हो रहा है। इस दिलचस्प कार्ड में ‘छौरा-छौरी’ के नाम के साथ बताया ‘खाने पै टूट पड़न का टेम!’भारत में शादी के कार्ड आमतौर पर हिन्दी या इंग्लिश में छपते हैं. बहुत से लोग प्रांतिय भाषाओं का भी इस्तेमाल करते हैं, जैसे बंगाल में बंगाली भाषा में कार्ड छपते हैं तो दक्षिण भारत में वहां की भाषा में छपते हैं पर क्या आपने कभी छेत्रीय बोलियों में छपे कार्ड देखे हैं? सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक कार्ड चर्चा में है जो हरियाणवी (Haryanavi wedding car photo) बोली में छपा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पिनट्रेस्ट पर Shailendra Tokas नाम के शख्स ने इस कार्ड को शेयर किया है.कार्ड साल 2015 का है. पर मजेदार बात ये है कि ये हरियाणवी बोली में छपा है. दूल्हा और दुल्हन के नाम के आगे ‘छौरा और छौरी’ लिखा हुआ है. दूल्हे का नाम सुनील है और दुल्हन का नाम आरती है. कार्ड की शुरुआत में लिखा है- “बड़े चाव ते न्यौंदा देरे, सब काम छोड के आणा होगा.” नामों के नीचे लिखा है- दूल्हा-दुल्हन का शुभ विवाह टेक दिया है. अर इस खुशी के मौके पे थारा सारे कुणबे का न्यौता सै अर म्हारा सारा कुणबा थारे आण की गाम हैबतपुर जिला जीन्द में कसृनी तै कसूती अर ऐडी ठा-ठा कै बाट देखेगा।