Tp न्यूज। बीकानेर में आज शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में समान रूप से अपनी सेवाएं देने वाले बीकानेर के वरिष्ठ शाइर और शिक्षाविद गुलाम मोहिउद्दीन माहिर का अभिनंदन सोशल प्रोग्रेसिव सोसाइटी बीकानेर और मुक्ति संस्था बीकानेर की ओर से संयुक्त रुप से ब्रह्म बगीचा में रविवार को किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की तथा समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार- व्यंगकार बुलाकी शर्मा थे।इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार व्यंग्य लेखक और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुलाकी शर्मा ने कहा कि गुलाम मोहिउद्दीन माहिर एक सरल सहज व्यक्तित्व के धनी हैं , और इनकी रचनाओं में भी इनके व्यक्तित्व के दर्शन होते हैं । बुलाकी शर्मा ने कहा की माहिर साहब एक संवेदनशील इंसान और रचनाकार है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि – कथाकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि गुलाम मोहिउद्दीन माहिर बीकानेर शहर की एक ऐसी अद्भुत शख्सियत है जो हमेशा अपने शहर का नाम अपने कलाम से रोशन करते हैं । राजेंद्र जोशी ने कहा कि गुलाम मोहिउद्दीन माहिर की रचनाएं निसंदेह आम आदमी की आवाज बुलंद करती है । जोशी ने कहा की माहिर को शिक्षा और साहित्य के संस्कार विरासत में मिले हैं , इस विरासत को माहिर बखूबी संभाले हुए हैं ।
सोशल प्रोग्रेस सोसायटी बीकानेर के उपाध्यक्ष कथाकार संजय जनागल ने विचार प्रकट करते हुए कहा की माहिर साहब का कलाम अद्वितीय है और इन्होंने हमेशा अपने लेखन से सामाजिक सरोकारों का निर्वहन किया है ।सोशल प्रोगेसिव सोसायटी के अध्यक्ष एवं कथाकार नदीम अहमद नदीम ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा के गुलाम मोहिउद्दीन माहिर एक उसूल पसंद इंसान है जिन्होंने हमेशा कथनी और करनी में एकरूपता रखी है । इनकी साफगोई के कारण आज भी इनके लेखन का मूल्यांकन होना शेष है । नदीम अहमद ने कहा की आज जरूरत इस बात की है की विश्विद्यालयों में इनकी रचनात्मक अवदान पर शोध होना चाहिए । गुलाम मोहिउद्दीन माहिर के अभिनंदन पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ए एच गौरी, एडवोकेट हीरालाल हर्ष , अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी ,शायर मोहम्मद फारूक रजा, अब्दुल रऊफ राठौड़ , एडवोकेट इसरार हसन कादरी , इमरोज नदीम ,अरमान नदीम ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की तथा शुभकामनाएं प्रकट की ।