ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20201007 WA0251 काँग्रेस कमेटी का हस्ताक्षर अभियान Bikaner Local News Portal कोलकाता, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर में अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही मे तीन किसान विरोधी बिल पास कराए जाने के विरोध मे शहर जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत आज कृषि उपज मंडी मे की गई।शहर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के चलते आज देश का किसान दुखी हैं। सड़कों पर धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों से जमाखोरी व कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्र सरकार द्वारा जबरन बिल थोपा गया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के हित के लिए बात करती रहेगी।
कार्यक्रम मे पीसीसी सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि कि केंद्र सरकार के कृषि विधेयक किसान- मजदूरो की कमर तोड़ने वाले है। मोदी सरकार एमएसपी और मंडी सिस्टम को समाप्त करने की कोशिश कर रही है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के अभाव में छोटे और मध्यम किसानों का शोषण होगा।
हस्ताक्षर अभियान मे कृषि उपज मंडी संग्रक्षक मोतीलाल सेठिया, कृषि मंडी अध्यक्ष जगदीश पेड़ीवाल, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, सुमित कोचर, बिशनाराम सियाग, डीसीसी महासचिव ललित तेजस्वी, डीसीसी सचिव रवि पुरोहित, शिव गहलोत, मनोज किराडू, राहुल जादुसांगत, विकास तंवर,अब्दुल रहमान लोदरा, पार्षद नंदलाल जावा, सुरेंद्र डोटासरा, महेंद्र सिंह बडगुजर, पूर्व पार्षद समीउल्लाह, डॉ पी के सरीन, सेवादल अध्यक्ष शिवशंकर हर्ष, महेन्द्र सिंह सोढा,नरसिंह व्यास, धनसुख आचार्य, एनुल अहमद, मुमताज शेख, नूर मोहम्मद नागौरी, शामिल रहे।


Share This News