Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। मुझे याद है जब मैं बहुत छोटा था तो बीकानेर में अमिताभ बच्चन की फिल्में यहां के गंगा थिएटर, मिनर्वा, प्रकाश चित्र व विश्वज्योति आदि में लगा करती थी। तब सूरज व अन्य सिनेमाघर नहीं थे। यह दौर मुझ से पूर्व या इससे आगे की पीढ़ियों का था। कई बार मैं जब अपने परिजनों के साथ इन सिनेमाघरों के आगे से निकलता था तो अमिताभ की फिल्मों की टिकट के लिए लोगों को लड़ते झगड़ते देखा। कुछ युवाओं ने तो ब्लैक में टिकट बेचने को ही धंधा बना रखा था। बाज़ार में अमिताभ कट हेयर स्टाइल का ज़माना था। ऐसा स्टारडम मैने किसी स्टार का नहीं देखा। कुछ अपवाद हो सकते है जैसे जीनत अमान, विनोद खन्ना व फिरोज खान की कुर्बानी म्यूजिकल फ़िल्म के लिए लोग श्री गंगा थिएटर में टूट पड़े। केवल यही फ़िल्म लगातार 8 शो में चली नॉन स्टॉप। खैर, मैं जब कॉलेज में आया था तो गोविंदा, आमिर, अनिल कपूर, संजय, सन्नी, जैकी, सलमान, अक्षय कुमार आदि के जलवे मैंने पर्दे पर देखे। चूंकि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। बात यहाँ अमिताभ बच्च्न की। बीकानेर से बच्चन का लगाव रहा है। यहां उन्होंने एकलव्य, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों आदि फिल्मों की शूटिंग की। बतौर पत्रकार मुझे उनका इंटरव्यू करने का मौका नहीं मिल सका। क्योंकि मैं एकलव्य फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जैसलमेर/रामदेवरा में था। मेरे साथी पत्रकार इस मामले में बाज़ी मार गए। हालांकि मैं बीकानेर में होने वाली शूटिंग कवरेज व सितारों के इंटरव्यू नियमित तौर पर किया करता था। आज महानायक का जन्म दिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी सोशल मीडिया के जरिए अमिताभ बच्चन को बधाई दे रहे हैं। हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बर्थडे की रात अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए मुंबई में अपने आवास ‘जलसा’ के बाहर लोगों को धन्यवाद कहा। इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी नजर आईं। वहीं सोशल मीडिया पर श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) ने पिता के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनके साथ उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा है। जो कि वायरल हो रही है।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद वह ऋषिकेश मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म ‘आनंद’ (1971) में डॉ. भास्कर बनर्जी के रूप में दिखाई दिए, इस फिल्म के लिए अमिताभ को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था। जैसलमेर में उन्होंने रेशमा और शेरा की शूटिंग की। इस फ़िल्म में लता मंगेशकर का गाना- तू चंदा मैं चांदनी आज भी गायकों के लिए माइलस्टोन गीत बना हुआ है जिसे जैसलमेर के धोरों पर फिल्माया गया। अमिताभ का जन्म मूलांक 11 अक्टूबर के हिसाब से 2 है। इसका कारक ग्रह चंद्रमा है। इस मूलांक में जन्मे लोग विरले होते है। ये संघर्ष कर अपना मुकाम हासिल करते हैं। महात्मा गांधी, एडोल्फ हिटलर, राजकपूर, राजेश खन्ना सहित अनेक सितारे मूलांक दो के है। यह संयोग ही है कि एक दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को रेखा का जन्मदिन था। उनका मूलांक 1 वाले लोगों का कारक ग्रह सूर्य है। ये सूर्य की भांति तेज़ स्वभाव लिए होते है। खैर, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बीकानेर में बजरंग धोरा के बालाजी की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। बीकानेर में महानायक ने गजनेर, लालगढ़, लक्ष्मीनिवास आदि होटलों में हुई शूटिंग में हिस्सा लिया।