ताजा खबरे
IMG 20220930 202758 1 अक्टूबर से खुलेंगे रणथंबौर सहित ये पार्क Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान में एक बार फिर पर्यटन की शुरूआत हो रही है। हालांकि रफ्तार बहुत धीमी है लेकिन इस साल अक्टूबर से पुनः पर्यटन शुरू है। प्रदेश के टाइगर पार्क रणभंभौर और सरिस्का और कुंभलगढ़ रिजर्व पर्यटकों के लिए खुलने जा रहे हैं. वन्यजीव प्रेमी, पर्यटक और ट्रेवल ट्रेड में उत्साह देखने को मिल रहा है. 1 अक्टूबर से रणथंभौर हाउस फुल है तो सरिस्का भी ज्यादा पीछे नहीं है।

कुंभलगढ़ पहुंचने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. मानसून के दौरान प्रदेश के दोनों टाइगर पार्क रणथंभौर और सरिस्का के कोर रूट बंद रहते हैं.कुंभलगढ़ सेंचुरी को भी पर्यटन के लिए तीन महीने बंद रखा जाता है. अब इन तीनों जगह ही 1 अक्टूबर से पर्यटन गतिविधियां पूरे जोर शोर से शुरू होने जा रही हैं. वन विभाग ने भी प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल की अगुवाई में दो अहम फैसले लेकर खास कर रणथंभौर में हाफ डे और फुल डे सफारी बंद करवाई और अब करंट बुकिंग के नाम पर पर्यटकों से होने वाली लूट पर अंकुश लगा दिया. इन फैसलों से भी वन्यजीव को तो राहत मिलेगी ही पर्यटकों की जेब भी नहीं कटेगी। 1 अक्टूबर से राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जैसलमेर सहित अन्य जिलों में पर्यटन का धीमा मूव शुरू हो जाएगा। जानकारों के अनुसार 2023 से यदि भारत मे स्तिथियाँ सामान्य रही तो पर्यटन फिर से बूम वाली स्थिति में होगा।


Share This News