


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के एस पी मेडिकल कॉलेज फार्माकॉलोजी विभाग द्वारा 17 से 23 सितम्बर, 2022 तक राष्ट्रीय फार्माको- विजिलेन्स सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहममद सलीम ने राष्ट्रीय फार्मा को विजिलेन्स सप्ताह के बैनर और पोस्टर का विमोचन कर बताया कि सप्ताह के दौरान फार्माकॉलोजी विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों में एडवर्स ड्रग रिएक्शन को लेकर मरीजों और चिकित्सकों के मध्य जागरूकता प्रदान की जावेगी। फार्माकोलोजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद छींपा ने बताया कि इस दौरान 17 सितम्बर को मेडिकल विद्यार्थियों हेतु संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त पूरे सप्ताह विभिन्न विभागों में दवाईयों तथा चिकित्सकीय उपकरणों के दुष्प्रभाव की रिपोर्टिंग के लिए जागरूकता प्रदान की जावेगी।



