ताजा खबरे
IMG 20201004 005550 2 कोरोना की सर्दी में आएगी दूसरी लहर! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय, बीकानेर अपडेट
Share This News

विदेश

Tp न्यूज। सर्दी का आने वाला मौसम कोरोना के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है। WHO ने अनेक देशों में यह चेतावनी जारी की है। वही कुछ देश अपने नागरिकों की आगाह कर रहे हैं। कोरोना वायरस के एक्सपर्ट लंबे वक्त से सर्दी में महामारी के बढ़ने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। इस बारे में ब्रिटेन और पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि सर्दी में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। भारत में कोरोना का कहर जारी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कहा है कि कोरोना के मामले सर्दी में बढ़ सकते हैं। क्रिसमस के वक्त और संभवत आगे भी, कोरोना के मामलों में उछाल आ सकता है जॉनसन ने यह बात स्वीकार की है कि देश में लगाई गईं पाबंदियों से कुछ लोग नाराज होंगे। इस साल सबसे अधिक मुश्किल भरी सर्दी हो सकती है और हमें इसका सामना करना होगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कहा है कि सर्दी में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बना हुआ है। मैं सभी लोगों से मास्क पहनने की अपील करता हूं। बता दें कि इंग्लैंड मार्च 2021 तक के लिए कोरोना से लड़ने का प्लान बनाकर कार्य कर रहा है। आने वाले दिनों में वहां और पाबंदियां बढ़ेगी।


Share This News