ताजा खबरे
IMG 20220904 WA0181 अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस पर कार्यक्रम, बच्चों ने दी प्रस्तुतियां Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। शास्त्री नगर स्थित आरएलजी कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस के उपलक्ष में रोट्रैक्ट क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया|
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सदस्यों द्वारा सरस्वती पूजन से की गई|क्लब के अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा शिक्षा ऐसी हो जो बच्चों को आगे चलकर आत्मनिर्भर बनाए। क्लब के सचिव प्रिंस करनानी ने डॉ अर्पिता गुप्ता द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जा रही निशुल्क कोचिंग कक्षाओं की सराहना करी व क्लब द्वारा बच्चों की शिक्षा संबंधित आगे भी सहयोग देने का आश्वासन दिया|इस अवसर पर जहान्वीका, दिया, निशा, परी सोनाक्षी, आँचल, इरम, मन्नत वेदिका उर्मिला भूमिका इत्यादि ने बाल विवाह बालिका शिक्षा घरेलू हिंसा इत्यादि विषयों से संबंधित नृत्य गायन कविता मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र व्यास, विजय कपूर रामजीवन व्यास प्रवीण घई भवानी, अख्तर ने कोचिंग कक्षाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करी।संस्थान की अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा बालिका शिक्षा राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक व हमारा उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना|
इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब द्वारा बच्चों को कॉपी किताबें व चार्ट इत्यादि वितरित किए गए|
राजेश गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मेहुल पुरोहित, भानु जिंदल, काव्य अग्रवाल, गौरव मुंधड़ा , ललित स्वामी इत्यादि की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही|इससे पहले पत्रकार जितेंद्र व्यास ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।


Share This News