Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जिले में सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई है। सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक घुस गई। इससे दो लोगो की मौत हो गई। बीकानेर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र की है । जहां पर विश्वकर्मा मार्केट के पास शनिवार देर रात को एक खड़े ट्रक में बाइक जा घुसी । घटना की सूचना मिलते ही टाइगर फोर्स और पुलिस टीम मोके पर पहुंची और दोनो को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया । जहां पर डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया । इस सम्बंध में पुलिस ने देर रात को ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक सुरनाणा अपने गांव से लूणकरणसर की और जा रहे थे । इसी दौरान हादसा हुआ । मृतकों की पहचान हड़मानाराम पुत्र लेखराम और ख्यालीराम पुत्र रेवंतराम के रूप में हुई है।