ताजा खबरे
IMG 20220724 184133 रामदेवरा व पूनरासर सहित अन्य मेले भरेंगे **भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यक्रम में सेठी का अभिनंदन Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar post न्यूज बीकानेर/राजस्थान में इस बार रामदेवरा व पूनरासर सहित अनेक मेले भरेंगे। इसके लिए मेला संगठन संघ समितियां तैयार है। इस बीच राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा बताया कि कोरोना के बाद अब प्रदेश में मेलों के आयोजन शुरू हो गए है। सरकार इन मेलों के लिए पुख्ता व्यवस्था कर रही है। प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों, उत्सवों और धार्मिक पदयात्राओं में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस संबंध में सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखा है। जिले में आयोजित होने वाले सभी मेलों के आयोजकों और प्रशासन के सभी संबंधित विभागों के साथ मेलों से पहले प्रबंधन की संयुक्त बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए है।

Thar पोस्ट, न्यूज। भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और रामदेवरा यात्रियों के प्रमुख सेवादार रावला निवासी सोहनलाल सेठी का नागरिक अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद एवं खादी आन्दोलन के प्रमुख हजारी देवड़ा ने कहा कि सोहनलाल सेठी पिछले पच्चीस वर्षों में रामदेवरा जाने वाले भक्तों की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं ।
देवड़ा ने कहा कि सेठजी सेवा कार्यों के पर्याय बन चुके हैं ।कार्यक्रम में पूर्व संरपच बलदेवराम ने कहा कि जाति- धर्म से उपर उठकर सेठजी सेवा संस्थानों में तन मन और धन से समर्पित भाव से सेवा करते हैं ।
कार्यक्रम में भल्ला फाउंडेशन के व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने कहा कि सोहनलाल सेठी सेवा कार्यों में अपने परिवार के सदस्यों को भी प्रेरित करते हैं ।
इस अवसर पर संस्कृतिकर्मी चन्द्रशेखर जोशी ने सोहनलाल सेठी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि बीकानेर संभाग की धरती सदैव परहित के लिए आगे आकर दूसरों की जरूरतों को पूरा करने का आह्वान करती है ।
कार्यक्रम में जनमेजय व्यास हनुमान खीचड, बृजलाल मारूदा,कालूजी भगत,किसन खुडिया,बलदेव संरपच, अमरसिंह, किसन आठ डीओएल, राजू कुम्हार, चरण बजाज जमीदारा बस सर्विस, मुखराम पारीक,अक्षय जोशी, कुलवंत तर्ड, मन्नू अरोड़ा, अनूप मण्डा, पन्नालाल सेठी, ताराचंद सेठी एवं सोनू इत्यादि प्रमुख लोगों ने शिरकत की ।


Share This News