ताजा खबरे
IMG 20210920 010325 15 भारत के सबसे बड़े एलआईसी IPO ने दिया झटका, पैसा नहीं बना ! Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। जिसका था सभी को इंतज़ार वह घड़ी नहीं आई। उम्मीद के पंख टूट गए। भारतीय जीवन बीमा निगम LIC IPO से देशभर के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। लोगों को लिस्टिंग गेन से पैसे बनने का इंतजार था, जो अब टूट गया है. एलआईसी आईपीओ की गिरावट के साथ लिस्टिंग हुई है। BSE पर करीब 9 फीसदी गिरकर 867 रुपये पर LIC शेयरों की लिस्टिंग हुई। शेयर बाजार में गिरावट का असर LIC आईपीओ की लिस्टिंग पर पड़ा है। लिस्टिंग के बाद LIC का मार्केट कैप 5.48 लाख करोड़ रुपये था। इस बारे में जानकारों का कहना है कि लिस्टिंग के बाद थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है आज की सुबह 10.15 बजे NSE पर LIC के शेयर करीब 5 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा था. बाजार में सुधार के साथ ही LIC के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है इसके लिए निवेशकों को इंतजार करना पड़ सकता है. फिलहाल तो निवेशक निराश हैं. बाज़ार में सुधार की गुंजाइश कम है। रिकॉर्ड 6 दिनों तक खुले रहे एलआईसी के आईपीओ को लगभग हर कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. LIC IPO का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये के बीच तय किया गया था. डिस्काउंट पर लिस्टिंग के संकेत पहले से मिल रहे थे. क्योंकि ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम (LIC IPO GMP) लगातार गिर रहा था. देश के सबसे बड़े आईपीओ में 16,20,78,067 शेयर ऑफर किए गए थे और इनके लिए 47,83,25,760 बोलियां प्राप्त हुईं. पॉलिसी होल्डर्स की कैटेगरी में आईपीओ को 6.12 गुना सब्सक्राइब किया गया।


Share This News