ताजा खबरे
बीकानेर के क्रिकेटर ओझा का शानदार प्रदर्शनभाजपा : अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव मनायादेहात कांग्रेस ने निकाला संविधान बचाओ मशाल जुलूसराज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को आएंगे बीकानेरबीकानेर : 100 से अधिक महिलाओं को मिला नारी शक्ति गौरव अवार्ड, प्रोत्साहन से खिले चेहरेविवाहिता ने पति पर लगाया मारपीट का आरोपवेटरनरी विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह 15 अप्रेल को, 515 उपाधियाँ प्रदान की जाएगीबीकानेर में यहां पड़ी तलवार बनी कौतूहल का विषयभाजपा नेता ने खोला मोर्चा, बीडीए भवन को लेकर प्रशासन के निर्णय का विरोधएसकेडीयू ने गुरुजनों को गुरु वंदन सम्मान से किया सम्मानित
IMG 20200927 WA0143 आयुर्वेद काढ़ा है कारगर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। विप्र फाउंडेशन के आयुर्वेद काढ़ा वितरण कार्यक्रम का 25 वा चरण आज पुरानी गिन्नाणी में घर घर वितरण के साथ सम्पन्न किया गया । विफा के महामंत्री,कार्यक्रम सयोजक योगेश बिस्सा ने बताया कि काढ़ा आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. गोविंद ओझा की देखरेख में गायत्री शक्तिपीठ गिन्नाणी में तैयार किया गया तथा घर घर वितरण किया गया । विफा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना आचार्य और जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास के नेतृत्व में घर घर वितरण करते हुवे काढ़े का सेवन करने की विधि भी क्षेत्रवासियों को समझाइ गई । विफा के जिला महामंत्री नारायण पारीक ने बताया कि आज का कार्यक्रम विप्र फाउंडेशन,बीकानेर और गायत्री शक्ति पीठ के सयुक्त तत्वावधान में किया गया। महामंत्री प्रदेश दिनेश ओझा ने बताया इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक ट्रस्टी रामकुमार चौहान,सह प्रबंधक ट्रस्टी श्री भारत भूषण गुप्ता,इंजीनियर अमरसिंह वर्मा ,श्रीमती शोभा सारस्वत,डिवाइन इंडिया यूथ एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष धनंजय सारस्वत की उपस्थिति व सहयोग रहा । कार्यक्रम को सफल बनाने व घर घर वितरण में विफा के सचिव के सी ओझा,छोटूलाल चुरा,महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री अनुराधा आचार्य,त्रिलोक बिस्सा,अरुणा चुरा,विजय लक्ष्मी पारीक,विफा महिला प्रकोष्ठ की संगठन महामंत्री सुनीता पारीक,श्रीमती मधु शर्मा ,विनोद सोनी का सहयोग रहा । विफा महिला प्रकोष्ठ की जिला महामंत्री अनुराधा आचार्य ने बताया कि अगला कार्यक्रम आचार्य चौक,धरणीधर मन्दिर क्षेत्र में किया जाएगा ।


Share This News