ताजा खबरे
राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाईचिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षणराजभाषा पत्रिकाओं के महत्त्व एवं प्रासंगिकता” पर परिचर्चा आयोजितअध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अग्रवाल ने बनाया स्वाद भरा स्वागत संदेशपीएम मोदी के आगमन को लेकर रानीबाजार मंडल की बैठकपीएम नरेंद्र मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम, 22 को बीकानेर मेंमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व सीएम राजे आज बीकानेर मेंहनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तानी के लिए की जासूसीपर्यटन : तलवारों व कांच के टुकडों पर होता यह नृत्य!
Share This News

चाय पत्ती पर मंडी शुल्क की वसूली स्थगित करने पर उद्योग संघ ने जताया सीएम गहलोत का आभार।
Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने चाय पत्ती पर मंडी शुल्क की वसूली स्थगित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कई औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों की और से राज्य सरकार से आम उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस मंडी शुल्क को हटाने का अनुरोध किया गया था | जिस पर राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित में मंडी शुल्क स्थगन की 7 मई को अधिसूचना जारी कर दी गई | इससे पूर्व 27 अप्रेल को अधिसूचना जारी कर चाय पत्ती पर मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण फीस लागू की गई थी | लेकिन औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों की मांग पर राज्य सरकार के निर्देश पर कृषि विपणन विभाग द्वारा चाय पत्ती पर देय मंडी शुल्क एवं कृषक कल्याण फीस की वसूली को अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है |


Share This News