ताजा खबरे
अध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अग्रवाल ने बनाया स्वाद भरा स्वागत संदेशपीएम मोदी के आगमन को लेकर रानीबाजार मंडल की बैठकपीएम नरेंद्र मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम, 22 को बीकानेर मेंमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी, प्रेमचन्द बैरवा, पूर्व सीएम राजे आज बीकानेर मेंहनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तानी के लिए की जासूसीपर्यटन : तलवारों व कांच के टुकडों पर होता यह नृत्य!प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने किया हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल का निरीक्षणबीकानेर : ग्रीष्म उत्सव हुनर 2 होगा 28-29 मई कोअंक ज्योतिष: झुकना पसंद नहीं करते मूल्यांक 3 के व्यक्ति
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। पीबीएम के राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग में सोमवार को नर्सिंग अध्ययनरत विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारेाह में पीबीएम अधीक्षक पी के सैनी ने नर्सिंगकर्मियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने,मरीजों से सद्भावना रखने,मरीजों के हितों में सेवा कार्य करने की शपथ दिलाई। डॉ सैनी ने नर्सिगकर्मियों से उम्मीद जताई की प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देश-विदेश में पीबीएम का नाम रोशन करेंगे और अपनी कार्यकुशलता के साथ साथ मरीजों के प्रति आचरण सहिता का पालना करेंगे। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल मजीद खोखर ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारियों ने कोरोना काल में जी जान लगाकर सेवाकार्य किया। जिसके लिये वे साधूवाद के पात्र है। समाजसेवी इकबाल समेजा ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारी की भूमिका उसकी सेवा में बहुत महत्वपूर्ण है। अत:नर्सेज शपथ की अहमियतता बढ़ जाती है। नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने कहा कि नर्सिंग कर्मचारी अपने पेशे की संवेदनशीलता को समझे और मरीज के साथ सदैव सद्व्यवहार का पालन करे ं। समारोह में उप प्रधानाचार्य सुरेन्द्र पडिहार,सीताराम बंजारा,भारती वैष्णव,शिजी सेवियर,अरविन्द धवल,पूनम मीणा,ललिता वैष्णव,डिम्पल गावरी,बीना समुऐल,सुनीता शेखावत,योगिता सैनी,अनुराधा,पदमावती आदि उपस्थित थे।


Share This News