ताजा खबरे
बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक लीHeadlines न्यूज़, खास खबरों पर नज़रगाइडलाइन जारी, मसाज सेंटर आवासीय भवनों में नहीं चलेंगे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 191 डूंगर काॅलेज में नो मास्क नो एन्ट्री Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज।  राजकीय डूंगर महाविद्यालय में नो मास्क नो एन्ट्री अभियान का आगाज शुक्रवार को किया गया है। प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की अपील को ध्यान में रखते हुए अब महाविद्यालय में किसी भी कार्मिक एवं विद्यार्थियों को बिना मास्क महाविद्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।  डाॅ. शर्मा ने कहा कि यद्यपि प्रारम्भ से ही बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबन्ध है फिर भी अब और अधिक सख्ती से इसे लागू किया जावेगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के सभी भवनों में सैनिटाइजर की विशेष व्यवस्था की गयी है । साथ ही सभी विद्यार्थियों का तापमान भी मापा जा रहा है।  उन्होंने कहा कि काॅलेज कार्मिकों एवं विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय की दोपहर की परीक्षा के ठीक पहले स्वयं प्राचार्य डाॅ. शिशिर शर्मा, सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष, पीटीईटी समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह, डाॅ. रविन्द्र मंगल, डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी, डाॅ. नरेन्द्र नाथ, डाॅ. मीरा श्रीवास्तव, डाॅ. ए.के.यादव, डाॅ. अनिला पुरोहित, डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित, डाॅ. मोहम्मद हुसैन, डाॅ. अरविन्द शर्मा तथा छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्यों एवं छात्र प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों से मास्क पहन कर ही प्रवेश करने की अपील की। छात्र संघ अध्यक्ष कृष्ण गोदारा ने कहा कि काॅलेज प्रशासन की इस मुहिम में छात्र संघ हर सम्भव सहयोग करेगा।


Share This News