Tp न्यूज। आज बीकानेर में केन्द्रीय ट्रैड यूनियन के आह्वान पर केन्द्रीय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बीकानेर ने किसान व मजदूर विरोधी, जनविरोधी नीतियों के विरोध में जिला कलेक्टर बीकानेर के समक्ष प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। बीकानेर को एआईबीईए, रेल, इंटक , एटक, सीटू, एक्टू, राजस्थान सीटू के नेतृत्व में दिया ।
केन्द्रीय श्रम संगठनों के देशव्यापी आव्हान पर आज पूरे देश में श्रमिकों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रतिरोध दिवस मनाया गया ।
केन्द्र सरकार के नेतृत्व में चल रही, केन्द्र सरकार देश के मजदूरों-किसानो पर असंवैधानिक रूप से अध्यादेश विधेयक बिल पारित किया गया । सरकार के दमनात्मक नीतियों के विरोध में समस्त संगठनों ने आगामी 25 सितंबर को किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने के लिए लामबंद हैं ।
भारतीय श्रम सम्मेलनों के निर्णय को मानने और लागू करने से सरकार मुकर रही है । अब तो भारत सरकार ने संविधान विरूद्ध जाकर भारतीय श्रम सम्मेलनों का आयोजन बंद कर दिया । अभी हाल ही में भारतीय किसानों को बर्बाद करने वाले तीन विधेयक और 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर,श्रम सुधारों के नाम पर लाए जा रहे 4 चार बिल किसानों और मजदूरों को पूंजीपतियों के गुलाम व बंधुआ बनाने के दस्तावेज प्रत्यक्ष रूप से आमजन के समक्ष है, जिनका किसानों एवं मजदूरों द्धारा पूरजोर विरोध किया जा रहा है । बैंक से काॅ. वाई के शर्मा “योगी”, रामदेव राठौड़, इंटक के रमेश कुमार व्यास, अशोक पुरोहित,शिव नारायण पुरोहित, महेंद्र देवड़ा,हेमन्त किराडू, एटक के प्रसन्न कुमार, सीटू के मूलचंद खत्री, शिव नारायण पुरोहित, रेल के अनिल व्यास, रोडवेज के गिरधारी शर्मा, अब्दुल रहमान कौरी
राज्य सरकार के एडवाइजरी का पालन करते हुए, उचित दूरी रखकर, धारा 144 का ध्यान रखते हुए, केन्द्रीय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बीकानेर की ओर से श्रमिक, निजीकरण श्रम कानून में बदलाव की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।