ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 22 बीजेपी के स्थापना दिवस पर कल अनेक कार्यक्रम, पूर्व संध्या पर सम्मान * ओलंपिक संघ के महासचिव का स्वागत ** वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। भाजपा के स्थापना दिवस पर बुधवार, 06 अप्रैल को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रातः 8.00 बजे– कार्यकर्ताओं द्वारा अपने घरों में पार्टी ध्वजारोहण । प्रातःकाल 8.30 बजे– भाजपा के गाँधी कॉलोनी स्थित नवनिर्मित जिला कार्यालय में सामूहिक पार्टी झंडारोहण। शोभायात्रा कार्यक्रम: प्रातः 9.10 बजे– जिला कार्यालय से मोटरसाइकिल द्वारा कीर्ति स्तम्भ, निगम कार्यालय, जूनागढ़, गवर्नमेंट प्रेस रोड, एमएन अस्पताल होते हुए पुनः जिला कार्यालय पर समापन। प्रातः 9.45 बजे– कार्यकर्ता सम्मेलन व प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण ।

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मान

Thar पोस्ट। भारतीय जनता पार्टी शहर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा आज खत्री मोहल्ला नजदीक छबीली घाटी खत्री भवन पर एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुकेश जोशी के द्वारा अटल बिहारी वाजपेई की एक कविता हिंदू तन मन हिंदू जीवन बोलकर किया गया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद राजेंद्र सोनी भारतीय जनता पार्टी के नया शहर मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र बरडिया मदन सिंह चौहान और श्याम सुंदर भोजक ने बाबूलाल खत्री को भारत माता की तस्वीर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो माला श्रीफल देकर सम्मान किया!

img 20220405 wa02324177361140455392836 बीजेपी के स्थापना दिवस पर कल अनेक कार्यक्रम, पूर्व संध्या पर सम्मान * ओलंपिक संघ के महासचिव का स्वागत ** वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

इस अवसर पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वर्तमान जिला कार्यकारिणी सदस्य और वंदे मातरम के संस्थापक विजय कोचर ने कहा की बाबूलाल खत्री हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है !बाबूलाल खत्री ने अपने राम मंदिर के लिए कार सेवा के दौरान हुई घटनाओं का उल्लेख किया।कार्यक्रम में विजय कोचर पूर्व पार्षद राजेंद्र सोनी मुकेश जोशी नया शहर मंडल के मदन सिंह चौहान श्यामसुंदर भोजक किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मालचंद जोशी श्यामसुंदर सोनी महिंद्र बरडिया किशन सुथार राधा किशन आचार्य आदि कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना की पूर्व संध्या पर अपने विचार रखे!

Thar पोस्ट, न्यूज। राजस्थान ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री अरुण सारस्वत का होटल बाबू हेरिटेज में बीकानेर ओलम्पिक संघ के पधादिकारियो द्वारा स्वागत किया गया . बीकानेर ओलम्पिक के अध्य्क्ष CA सुधीश शर्मा एवं महासचिव श्री के के व्यास के साथ विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी उपस्तिथ थे । मार्शल आर्ट्स डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन बीकानेर द्वारा राजस्थान ओलंपिक संघ के महासचिव अरुण सारस्वत का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन जिला सचिव धनंजय सारस्वत ने बताया कि सारस्वत का साफा, पुष्प गुच्छ तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा का भी स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए क्वानकिडो एसोसिएशन राजस्थान के स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत ने क्वानकिडो मार्शल आर्ट्स की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अरुण सारस्वत ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शोभा सारस्वत, एमजीएस युनिवर्सिटी चैम्पियन तरुण राठी, युनिवर्सिटी मेडलिस्ट दीपा स्वामी, नेशनल रेफरी हिमांशु सारस्वत, दिव्या स्वामी, ऐश्वर्या पुरोहित, योगिता स्वामी तथा युनिवर्सिटी मेडलिस्ट वैभव सारस्वत सहित बड़ी संख्या में मार्शल आर्ट्स स्पोर्ट्सपर्सन उपस्थित हुए।

img 20220405 wa02443901088699524402025 बीजेपी के स्थापना दिवस पर कल अनेक कार्यक्रम, पूर्व संध्या पर सम्मान * ओलंपिक संघ के महासचिव का स्वागत ** वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20220405 wa02148478340918281616596 बीजेपी के स्थापना दिवस पर कल अनेक कार्यक्रम, पूर्व संध्या पर सम्मान * ओलंपिक संघ के महासचिव का स्वागत ** वैवाहिक परिचय सम्मेलन 24 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

श्री भाटिया बरादरी प्रबंध समिति 11वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन जयपुर में
Thar पोस्ट, न्यूज। श्री भाटिया प्रबंध समिति द्वारा संचालित भाटिया मैरिज ब्यूरो के तत्वाधान में पंजाबी युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार 24 अप्रैल 2022 को भाटिया भवन राजा पार्क जयपुर में आयोजित होगा
राजकुमार भाटिया ने बताया वर- वधु के लिए रजिस्ट्रेशन प्रत्येक दिन प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पवनपुरी सेक्टर नंबर 4 में नेहरू बाल उद्यान पार्क के पास किए जा रहे हैं रजिस्ट्रेशन के लिए दो पासपोर्ट फोटो, दो पोस्टकार्ड फोटो एवं जन्मपत्री की फोटो अवश्य साथ लेकर आवे(केवल पंजाबियों) हेतु।


Share This News