ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 174 व्यापारियों को मिली रियायत Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोविड महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए उद्योगों को राहत पॅकेज देने के लिए राजस्थान के सभी औद्योगिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित टास्क फ़ोर्स द्वारा उद्यमियों से रिको से सम्बन्धित लाभ, छूट, रियायतें प्रदान करने की मांग की गई थी जिसको राज्य केबिनेट की सिफारिश पर उद्यमियों को रिको के माध्यम से अनेक रियायतें प्रदान की गई है। जिसमें उद्यमियों के पुराने बकाया सर्विस चार्ज जमा करवाने पर देय ब्याज में शत प्रतिशत छूट दी गई है और यह छूट 31 दिसम्बर 2020 तक सर्विस चार्ज जमा करवाने पर मिलेगी औद्योगिक भूखंड के 29 फरवरी से पूर्व उपयोग पर देय प्रतिधारण शुल्क पर 50% की रियायत, साथ ही रिको के क्षेत्रीय प्रबंधक को 30 सितंबर 2020 तक उद्यमियों को टाइम एक्स्टेंशन एवं भूखंडों के 90 दिवस तक नियमन हेतु अधिकार दिए गये है उद्योगों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण की तिथि को बिना किसी पेनल्टी के 31 मार्च 2021 तक बढा दिया गया है किसी इकाई को यदि 29 फरवरी 2020 तक अपना उत्पादन चालू करना था और वह इकाई यदि अपना उत्पादन 31 दिसम्बर 2020 तक चालू कर ले और 31 जनवरी 2021 तक शुल्क जमा करवा दे तो लेट फीस पर लगने वाले धारण शुल्क पर 50% की छूट रहेगी | यदि किसी उद्यमी द्वारा 31 मार्च 2020 तक के नीलामी में प्लोट लिया गया है और 25% आवंटन शुल्क नहीं जमा करवाया है व 75% राशि जो आवंटन पश्चात देनी होती है को 30 सितंबर 2020 तक का समय बढाने पावर क्षेत्रीय प्रबंधक को होगा और यह 7 माह में जो आवंटन हुए है उन्ही भूखंडों पर लागू है | यदि कोई उद्यमी 31 मार्च 2021 तक लीजडीड करवाता है तो उसको मासिक लगने वाली 500 रूपये की पेनल्टी पूर्णतया माफ़ है | 31 दिसम्बर 2020 तक पंजीकृत करवाए गए दस्तावेजों के आधार पर ट्रांसफर चार्ज 31 जनवरी 2021 तक जमा करवाना होगा | नीलामी में आवंटित भूखंडों की 11 त्रेमासिक किश्तें 9% ब्याज के साथ कर दी गई है | सरकार द्वारा जो ये रियायतें दी गई है इससे औद्योगिक विकास के साथ साथ उद्यमियों की रिको से सम्बन्धित समस्याओं का भी तुरंत निवारण हो सकेगा।


Share This News