Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में पुरानी जेल की भूमि का सौंदर्य खराब हो रहा है। लोग कचरा डाल रहे हैं।। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर से मुलाकात की। अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे सचिव दीपक पारीक संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा वेदप्रकाश अग्रवाल ने मुलाकात की। अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने जिला कलेक्टर को बताया बीकानेर नगर की पुरानी जेल की भूमि जो पिछले एक दशक से अनुपयोगी पड़ी है उससे अवगत करवाया। अध्यक्ष ने कहा नगर विकास न्यास की ओर से यहां मार्केट बनाने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने स्वीकृति दे रखी है भूमि की दर ज्यादा होने से सरकार का यह प्लान सिरे नहीं चढ़ पाया है करोड़ो की जमीन कचरा घर बन गई है और सौंदर्यकरण के निर्माण टूट रहे है संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा ने कहा बीकानेर के हित मे इस प्लान को नए सिरे से विचार कर क्रियान्वित किया जाए आप बीकानेर पुरानी जेल की जमीन की तस्वीर बदल सकते है बीकानेर शहर को बदला हुआ और नया बना सकते हो । व्यापार मंडल के सचिव दीपक पारीक ने कहा नया आधुनिक बाजार बन जाएगा रोजगार के अवसर बढ़ जाएंगे । वेदप्रकाश अग्रवाल ने कहा हमारे संगठन का इसमें यथोचित सहयोग रहेगा ।