Thar पोस्ट, न्यूज। विश्व का सबसे लंबा सस्पेंशन ब्रिज आमजन के लिए खोल दिया गया है। इसकी खास बात यह है कि यह ब्रिज यूरोप और एशिया को जोड़ता है। इसे तुर्की और दक्षिण कोरिया की कंपनी ने मिलकर बनाया है. इसे बनाने में 20,503 करोड़ रुपये में बनाया गया है. इसे बनाने में करीब पांच साल लग गए हैं यह ब्रिज अब तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के बाहर यूरोप और एशिया को मात्र 6 मिनट की यात्रा से जोड़ देता है। इस भव्य ब्रिज का नाम है 1915 कैनेकेल ब्रिज (1915 Canakkale Bridge). यह इस्तांबुल के बाहर यूरोपीय इलाके जेलीबोलू को एशियाई इलाके के लैपसेकी को जोड़ता है. इसके नाम में 1915 का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि प्रथम विश्व युद्ध के समय ब्रिटिश सेना ने डर्डानेलेस खाड़ी पर कब्जा करने की कोशिश की थी. लेकिन ओटोमन साम्राज्य ने ब्रिटिश सेनाओं को हराया था. इसलिए इसे उस जीत के नाम पर ट्रिब्यूट दिया गया है. 1915 कैनेकेल ब्रिज (1915 Canakkale Bridge) पर छह लेन की सड़क है. एक तरफ तीन लेन. इसकी पूरी लंबाई करीब 4.60 किलोमीटर है. ब्रिज की अधिकतम चौड़ाई 45.06 मीटर है. सबसे लंबा स्पैन 2 किलोमीटर से ज्यादा का है. खाड़ी से सड़क की ऊंचाई 239 फीट है. इसे बनाने की शुरुआत 26 फरवरी 2017 को हुई थी. जो 26 फरवरी 2022 को पूरी हुई. इसे आम लोगों के लिए 18 मार्च 2022 को खोला गया है.