


Thar पोस्ट, बीकानेर। कोरोना से पीडित होकर पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज शाम को 21 पॉजिटिव आये। आज कुल पॉजिटिव 87 रहे। पीबीएम में 31 पॉजिटिव भर्ती है।
कुल सेम्पल- 1415
पॉजिटिव- 87
रीकवर-. 92
कुल एक्टिव केस- 824
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 31
होम क्वारेन्टइन- 793
मृत्यु 0
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
0 माइक्रो कंटेनमेंट



शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला सड़क-रोड लाइट और सफाई की माकूल व्यवस्था के दिए निर्देश
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित वरिष्ठ अधिकारी रहे साथ
Thar पोस्ट बीकानेर, 5 फरवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ शहर का सघन दौरा किया तथा सड़क, रोड लाइट एवं अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी कार्य समयबद्ध तरीके से करने के लिए निर्देशित किया।
डॉ. कल्ला ने कोठारी अस्पताल से जस्सूसर गेट तक की लिंक रोड को चौड़ा करने, सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने तथा कोठारी अस्पताल के पास ठहर रहे गंदे पानी की निकासी के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। हैड पोस्ट ऑफिस से जस्सूसर गेट तक प्रत्येक विद्युत पोल पर लाइट लगाने तथा अनुपयोगी विद्युत तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल परिसर में नाले की सफाई तथा मरम्मत करवाने के लिए कहा। पूगल रोड से आरओबी तक छह लेन सड़क निर्माण के मद्देनजर विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य डेढ महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री ने मुक्ता प्रसाद नगर के पार्कों की मरम्मत, बंगला नगर में सीवरेज कनेक्शन और सड़क निर्माण, स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद पारीक सर्किल तथा गोकुल सर्किल के सौंदर्यकरण तथा फव्वारे लगाने, बजरंग धोरा तक जाने वाली सड़क पर रोड लाइटें चालू करवाने के निर्देश दिए। रविन्द्र रंगमंच में ओपन थिएटर का निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने को कहा।
इन क्षेत्रों का किया दौरा
डॉ. कल्ला ने सर्किट हाउस से गजनेर पुलिया, कोठारी अस्पताल, जस्सूसर गेट, रंगोलाई मंदिर, पूगल रोड, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, हरोलाई हनुमान मंदिर रोड, शीतला गेट, मोहता सराय, गंगाशहर, भीनासर, नोखा रोड से रानी बाजार होते हुए कलक्ट्रेट तक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यों के लिए निर्देशित किया।
ओलम्पिक सावे के मद्देनजर प्राथमिकता से हों कार्य
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलम्पिक सावे के मद्देनजर शहरी परकोटा क्षेत्र में सड़क दुरूस्तीकरण, साफ-सफाई, रोड लाइट सहित सभी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएं। नगर निगम द्वारा पूर्व की भांति शहर के सभी मोहल्लों में प्रकाश व्यवस्था और सजावटी लाइटिंग की जाए। इसके साथ सुरक्षा की माकूल व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान पेयजल और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति रहे। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी, अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, राजीव गुप्ता, त्रिलोकी कल्ला, महेन्द्र कल्ला मौजूद रहे।

सरकार से गोचर , ओरण की समस्या के स्थायी समाधान हेतु वार्ता करेगें
Thar पोस्ट बीकानेर 5 फरवरी 2022। गोचर , ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का शरह नथानियान गोचर भूमि में चल रहे धरने में पूरे प्रदेश से ग्रामीण व शहरी जनता आकर अपना मुखर समर्थन दे रहे है । धरना स्थल पर भजन , कीर्तन व धार्मिक अनुष्ठान के कार्य निर्वाद रूप से चल रहे है । विगत दस दिनों से प्रत्येक शाम को मुरलीधर कॉलोनी के निवासी गो रक्षा हेतु जन जागृति लाने के लिए संध्या परिक्रमा का आयोजन कर रहे हैं ।

धरने पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से सैकड़ों की तादाद में लोग आकर भाटी को अपना समर्थन दे रहे हैं । वही गोचर भूमि पर दीवार निर्माण के लिए दानदाता धरना स्थल पर पहुंच कर भेंट दे रहे हैं । आज कैलाश पांडिया ने 51 हजार रूपये व मथुरादास सोनी (करमीसर) ने 21 हजार की राशि पूर्व मंत्री भाटी को दीवार निर्माण हेतु भेंट की ।
भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि शुक्रवार को हुए संत समागम के बाद उपस्थित संतों के साथ पूर्व मन्त्री देवी सिंह भाटी की एक बैठक आयोजित हुई । बैठक के बाद भाटी ने बताया कि इस बैठक में एक संयुक्त संघर्ष समिति बनाने का निर्णय लिया गया । बैठक में सभी को अलग – अलग जिम्मेवारी दी गयी है ।
भाटी ने बताया राजस्थान गौ सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गिरी जी महाराज मुख्यमंत्री से समय लेकर गौचर, औरण के मुद्दे पर वार्ता करेगें । सचिव राजस्थान गो सेवा समिति व पूर्व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रघुनाथ सिंह राजपुरोहित प्रदेश की विभिन्न गौ संरक्षण समितियों के साथ मिलकर राज्य सरकार से गोचर , औरण के मुद्दे पर वार्ता करेगें । गोचर संरक्षण एवं विकास समिति के संघर्ष समिति का गठन किया जिसका अध्यक्ष देवी सिंह जी भाटी को बनाया गया वह गौ ग्राम सेवा संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ललित जी दाधीच और राजस्थान गो सेवा समिति के अध्यक्ष बनाया गया वे सभी गौ सेवी संगठनों के अध्यक्ष इस समिति के सदस्य होंगे।
गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित दाधीच राजलदेसर ग्राम सेवा संघ राजस्थान के वरिष्ठ सदस्य सूरजमालसिंह नीमराना प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह लखासर, अभयपाल जी अचेरा हनुमानगढ़, विजय जी रोता हनुमानगढ़, हरनारायण सोनी जोधपुर, शंकर लाल पारीक खाजूवाला ,मनोहर लाल जी गंगानगर आदि शामिल हुए ।
बॉठिया ने बताया आज धरना स्थल पर चरकड़ा के सरपंच सवाई सिंह चरकड़ा , जिला परिषद सदस्य भुपेन्द्र सिंह कक्कू गौडू के किसान नेता हेतराम डूडी , पंचायत समिति सदस्य मदनसिंह भाटी , पूर्व सरपंच बीठनोक पैम्याराम चान्दीरा , मालमसिंह भाटी भोलासर , नारायणसिंह भाटी भोलासर , अशोक भदरेचा , हडवन्तदान चारण संतोधनगर , मोहनराम सारण लालमदेसर मगरा , जगजीत गोदारा पलाना सहित सैकड़ों गोभक्त धरना स्थल पर पहुंचे ।
गीताप्रेस प्रचारक प्रभुदयाद राजपुरोहित ने गीता श्लोक का वाचन किया । धरना स्थल पर भजन , कीर्तन चल रहे है पृथ्वीसिंह पंवार , कमल रामावत , अलका बिश्नोई , सैलजा सुथार , रामादेवी , मंजु राजपुरोहित , मंजू राजपुरोहित , पुष्पा सुधार , शारदा राव , कमला स्वामी , सुमित्रा पारीक , उमादेवी , साहिल कंवर , राज कुमारी पारीक , मघा सुधार , चुनी देवी सहित अनेक महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।
प्रगति के लिए निरंतर शिक्षा अनिवार्य
Thar पोस्ट बीकानेर आरएलजी फाउंडेशन व यूथ अगेंस्ट इलिटरेसी संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आजाद नगर की कच्ची बस्तियों के बच्चों के लिए बसंत पंचमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
मां सरस्वती की आराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ व साथ मे पाटी-पूजन का कार्यक्रम कर बच्चों को जीवन मे शिक्षा का महत्व समझाया|यश बिनावरा ने बताया आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन होता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओ का राजा कहा जाता है|
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा माँ सरस्वती का जन्मदिन भी आज मनाया जाता है| माँ सरस्वती विद्या, साहित्य, संगीत,कला की देवी है इसीलिए विद्यार्थियों को आज विशेष रुप से पूजन करना चाहिए| उन्होंने बच्चों को समझाया की अगर निरंतर विकास चाहते तो शिक्षा ग्रहण करते रहे |
कार्यक्रम के दौरान महक गुप्ता,सृष्टि भट्टाचार्य,भूमि काबरा, खुशबू रुपानी ,लावण्या रुपेला ने बच्चों को कई प्रतियोगिताएं व खेल खिलवाये |
अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया|
संस्थान द्वारा किताबें, पेंसिल, रबड़, जूते, चप्पल, बिस्कुट, बेट बॉल, टिफ़िन, टॉफिया आदि वितरित की गयी |कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु गहलोत व तनय गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही|

डॉ. मेघना ने किया महाराष्ट्र की राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित
Thar पोस्ट। एमजीएसयू के सेंटर फॉर विमेंस स्टडीज की डायरेक्टर डॉ मेघना शर्मा ने बीज वक्ता के रूप में महाराष्ट्र की ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते समय हम बहुत से ऐसे कानूनों को गिना सकते हैं जो महिलाओं के हितों को सुरक्षित करने के लिए बनाए गए किंतु सवाल यह उठता है कि इनमें से कितने कानून ऐसे हैं जिनके बारे में महिलाओं को पूरी जानकारी है? अकादमिक संस्थानों को व्याख्यानों के अलावा विद्यार्थी वर्ग को फील्ड में उतारने की जरूरत है जहां युवा वर्ग को अंदरूनी क्षेत्रों में टीम बनाकर भेजने के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिला आबादी को अपने अधिकारों के प्रति जागृत किया जा सकता है। कानून के साथ साथ भावना को जोड़ना सामान रूप से महत्वपूर्ण है।
इतिहास के पन्नों को समझते हुए देखें तो महिला संबंधी सुधार आधुनिक इतिहास के धर्म सुधार आंदोलन से आरंभ हो चुके थे जिन्हें संविधान निर्माताओं ने गति प्रदान की और कानून बनाकर महिलाओं की स्थिति को मजबूत बनाया। रायगढ़, महाराष्ट्र के रैयत शिक्षण संस्थान के महात्मा फुले आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के इतिहास विभाग, आइक्यूएसी और वूमेन डेवलपमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के 75 वर्षों में महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार में बीज वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ मेघना ने उक्त विचार रखे।
इससे पूर्व स्वागत भाषण कॉलेज के प्राचार्य डॉ गणेश. ए. ठाकुर द्वारा दिया गया। संगोष्ठी संचालन वूमेन डेवलपमेंट सेल की चेयरपर्सन डॉ लीना मेशराम का रहा। रिसोर्स पर्सन के रूप में मुंबई यूनिवर्सिटी के शिक्षाविद् प्रो अनिल बंकर द्वारा भी संगोष्ठी में विचार रखे गए।
संगोष्ठी में देश भर से विद्वानों, शोधार्थियों और विद्यार्थी वर्ग ने हिस्सा लिया। औपचारिक धन्यवाद नंदिनी गायकवाड़ द्वारा ज्ञापित किया गया।
