ताजा खबरे
IMG 20220204 WA0116 जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का काम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर। जरूरतमंदो की सेवा करना पुण्य का काम है, इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। ये उद्गार स्व.हुलासचंद अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की संरक्षिका जतन देवी अग्रवाल ने विश्व कैंसर डे पर आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेन्टर में संजीवनी द लाइफ बियोड की प्रेरणा से स्व.हुलासचंद अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और लॉयन्स क्लब ओर से कैंसर रोगियों व उनके परिजनों को स्वेटर व मफलर वितरण समारोह के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि ऐसे काम करके सुकुन मिलता है। इस मौके पर तारा देवी,मनोहर लाल अग्रवाल व ताराचंद अग्रवाल ने भी कैंसर रोगियों व उनके परिजनों को स्वेटर दिये। कार्यक्रम में लॉयन्स क्लब के रीजनल चैयरपर्सन अनिल माथुर,अखिल भारतीय कायस्थ सभा की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सीमा माथुर,पार्षद मनोज विश्नोई भी बतौर अतिथि मौजूद रहे। संजीवनी के जिला कोडिनेटर अभिषेक जोशी ने बताया कि समाजसेवियों की ओर से 100 के करीब स्वेटर व मफलर का वितरण किया गया। इस अवसर पर मीनाक्षी व सुधा पारीक ने उपस्थित जनों ने कैंसर रोग से निवारण के लिये नियमित व्यायाम करने की सीख भी रोगियों को दी।


Share This News