मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
Thar पोस्ट बीकानेर, 31 जनवरी । जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने सोमवार को महात्मा गांधी नरेगा योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिले की ग्राम पंचायतों में नरेगा कार्य स्थल का निरीक्षण किया। पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम पंचायत सेरूणा में मनरेगा कार्यस्थल पर नियमानुसार समय पर श्रमिक नहीं पाए जाने एवं कार्य की गुणवत्ता निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं मिलने तथा एनएमएमएस ऐप द्वारा श्रमिकों की हाजिरी नहीं लेने पर ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रायसर में ग्राम विकास अधिकारी व कनिष्ठ तकनीकी सहायक व पंचायत सहायक को भी लापरवाही बरतने पर नोटिस दिए। जिला परिषद सीईओ ने मनरेगा कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग ,छाया, पानी , टेंट व मेडिकल किट सहित विभिन्न सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा नारसीसर , हिमतासर व देराजसर के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
Thar पोस्ट बीकानेर, 31 जनवरी। शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा (पंचायती राज के अधीनस्थ). कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला 4 फरवरी को रात्रि 09.45 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर 5 फरवरी को प्रातः 4.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
शिक्षा मंत्री 5 और 6 फरवरी को बीकानेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 6 फरवरी को रात्रि 11.30 बजे रेलमार्ग द्वारा जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
औद्योगिक क्षेत्रों में हों सभी आधारभूत सुविधाएं-जिला कलक्टर
Thar पोस्ट, बीकानेर, 31 जनवरी। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में साफ सफाई, सार्वजनिक प्रकाश, सड़क, पेयजल एवं ड्रेनेज सहित सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। औद्योगिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। रीको के अधिकारी औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से समन्वय रखें तथा उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि ऐसे उपखण्ड जहां औद्योगिक क्षेत्र नहीं हैं, वहां नए औ़द्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा सकें, इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए।
इस दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत संबंधी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए समन्वयक की नियुक्ति की जाए। श्रीडूंगरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र के विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखी गई। इनके संबंध में नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण गुप्ता, लीड बैंक ऑफिसर एम एम एल पुरोहित, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचिसिया, विवाद एवं शिकायत निवारण समिति के मनोनीत सदस्य रमेश अग्रवाल, गोपी किशन गहलोत, नवीन गोदारा, दीपक पारीक, कन्हैयालाल बोथरा, कमल बोथरा, महेश कोठारी, वीरेन्द्र किराडू, भंवर लाल सारण आदि मौजूद रहे।
शाखा प्रभारियों की बैठक आयोजित जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को कलक्ट्रेट की 18 शाखाओं के प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी शाखाओं में प्राप्त, लंबित और निस्तारित पत्रावलियों की समीक्षा की तथा कहा कि सभी पत्रावलियों का नियमसम्मत और समबयद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।न्होंने कहा कि कार्मिक समय पर कार्यालय पहुंचे तथा अपने-अपने कार्यालय कक्ष में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने राजस्व, सामान्य, विकास, निर्वाचन सहित विभिन्न शाखाओं के कार्यों की समीक्षा की।
गोचर के लिए अंतिम सांस तक लडूंगा- भाटी
Thar पोस्ट, बीकानेर 31 जनवरी। गोचर , ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी शरह नथानियान गोचर भूमि में चल रहे बेमियादी धरने पर 19 वे दिन धरना स्थल पर विभिन्न समाजों के मौजीज व आम जन , साधु – संत व धरने को समर्थन देने के लिए युवा शक्ति भी अब मुखर होकर आन्दोलन में भाटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं ।आज धरना स्थल पर श्री नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ के अधिष्ठाता व महंत श्री शिवसत्यनाथ जी महाराज , कानासर गौशाला के महन्त भावनाथ जी ने धरना स्थल पर पहुंच कर पूर्व मंत्री भाटी को गोमाता की इस लड़ाई में खुलकर आने पर उन्हें विजय का आशीर्वाद दिया । आम धरनों के उलट इस धरने में भजन , कीर्तन व धार्मिक कथाओं का आयोजन हो रहा है ।
आज धरना स्थल पर धोबी तलाई क्षेत्र के युवा नेता जाकिर पठान ने अपने साथियों सहित धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन व शरह तथानिया गोचर भूमि में चल रहे दीवार निर्माण कार्य के लिए भाटी को 21 हजार रूपये की राशि भेंट की ।मंगलवार को गोचर आन्दोलन के समर्थन में यूथ फाउण्डेशन ऑफ बीकानेर के युवाओं द्वारा युवा समर्थन यात्रा भी आयोजित की जायेगी ।आज धरना स्थल पर आये विभिन्न समाजों व संगठनों के प्रतिनिधियों का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य , अंशुमानसिंह भाटी , समाजसेवी देवकिशन चांडक ने अभिनन्दन किया ।भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि श्री नवलेश्वर मठ सिद्धपीठ के अधिष्ठाता व महंत श्री शिवसत्यनाथ जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि राजनीति में देवी सिंह भाटी एक अपवाद है जो ध्रुव तारे की तरह चमकते है । इन पर गोमाता की कृपा है । गायों के प्रति राजस्थान में एक मात्र ही ऐसे नेता है जिन्होंने इतनी बुलिन्दी से गोवंश की रक्षा हेतु आवाज उठायी है । कानासर गौशाला के महन्त भावनाथ जी ने कहा कि गाय की सेवा से इस संसार में व परलोक में सभी सुखों की प्राप्ति होती है । उन्होंने अन्य जपप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे गांचर की रक्षा हेतु मुखर होकर राजनीति से ऊपर उठकर गांचर के इस आन्दोलन में अपनी सम्पूर्ण शक्ति के साथ दें ।बांठिया ने बताया सोमवार को राजस्थान दम्मामी समाज संघ के प्रदेशाध्यक्ष बासीन खां दम्मामी के नेतृत्व में समाज के सैकड़ों युवाओं व बुजुगों ने धरना स्थल पर पहुंच कर धरने में शिरकत की । इस अवसर पर यासीन खां ने कहा कि उनका समाज गोचर , औरण व पायतान बचाने के इस आन्दोलन में भाटी के साथ खुलकर खड़ा है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि जय आन्दोलन में उनकी जरूरत होगी वे अपने सम्पूर्ण संसाधनों के साथ भाटी के साथ खड़े रहेंगे ।
नोखा विराट सेना के पदाधिकारी मनोज उपाध्याय , सुनील जाखड़ , मनोज भादू , भवानी जोशी व नारायण उपाध्याय ने धरने पर आकर भाटी को अपना समर्थन दिया ।
मंगलवार को युथ फाउण्डेशन ऑफ बीकानेर के युवाओं द्वारा युवा समर्थन की यात्रा का आयोजन किया जावेगा । यह यात्रा मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे गोकुल सर्किल से रवाना होकर पुष्करणा स्टेडियम , धर्मनगर द्वार , एमएम ग्राऊण्ड चौराहा , नत्थुसर बास , मुरलीधर व्यास नगर मुख्य मार्ग से शरह नथानियान गोचर भूमि पर पहुंचेगी ।
धरना स्थल पर समर्थन जताने आये गोप्रेमियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि गाय , गोचर के लिए मैं अन्तिम सांस तक लडूंगा । सरकारें आती है ओर जाती है लेकिन गोमाता शाश्वत है । गोमाता की भूमि पर कब्जेधारियों को पट्टे देने की सरकार का निर्णय सीधे – सीधे हमारी संस्कृति पर हमला है । जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जा सकता । भाटी को समर्थन देने के लिए पूरे राजस्थान से आने वालों का तांता मंगलवार को भी जारी रहा । पृथ्वीसिंह राणासर , देवीलाल भईया बीकमपुर , सरपंच भंवरराम कावनी , जगजीतसिंह गोदारा पलाना , नानूराम जाट करमीसर , जगदीश प्रसाद जाजड़ा बीठनोक , नरेन्द्र सिंह बीका सुरजड़ा , पूर्णसिंह बीदावत उदासर , गजानन्द सेवग रणजीतपुरा , कानीराम पंवार श्रीरामसर , सोहनसिंह शोभासर सहित सैकड़ों की तादाद में धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन दे रहे हैं ।