Thar पोस्ट, मुंबई के 20 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 7 की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 7.30 बजे मुंबई के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास कमला इमारत की 20 मंजिल में लेवल 3 में आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर वहां पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 21 गाड़ियां लगी। अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, 3 लोग क्रिटिकल हैं उन्हें ICU में रखा गया है। जबकि 12 लोग सामान्य जख्मी है उन्हें जनरल वार्ड में रखा गया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दिया और करीब 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया।