ताजा खबरे
IMG 20220113 WA0211 बीकानेर : आठ बजे के बाद दुकानें खुली मिली तो होंगी सीज * जिला कलेक्टर ने लगवाई प्रिकॉशन डोज़ **प्रायोगिक परीक्षा टली*** ऊर्जा मन्त्री के प्रयास रंग लाए Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर, 13 जनवरी। कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमें अपने-अपने क्षेत्रों का सघन दौरा करेंगी और मास्क नहीं लगाने वालों एवं अनावश्यक भीड़-भाड़ करने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएंगे। इसी प्रकार रात 8 बजे के बाद दुकानें खुली पाई जाने पर इन्हें सीज कर दिया जाएगा।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर सख्ती जरूरी है, जिससे कि इस चैन को तोड़ा जा सके। प्रत्येक जेईटी अपने-अपने क्षेत्र के सघन दौरे करें तथा किसी भी स्तर पर गाइडलाइन की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि रात आठ बजे सभी दुकानें बंद हो जाएं तथा ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ सीज की कार्यवाही हो। वहीं वीकेंड कर्फ्यू के प्रति भी सख्ती अपनाई जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि धार्मिक स्थलों में भी प्रोटोकॉल की पालना करवाई जाए। इन स्थानों पर अनावश्यक भीड़ नहीं हो। साथ ही सर्वाधिक भीड़ वाले समय में जेईटी राउंड लें। कॉलेजों में भी इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग की संख्या भी बढ़ाई जाए। जिले के प्रवेश मार्गों पर स्थापित चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो। साथ ही आवश्यकता के अनुसार सैम्पल लिए जाएं। उन्होंने अस्पतालों में सभी संसाधन चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि शादियों का सीजन शीघ्र ही प्रारम्भ होने वाला है। जेईटी द्वारा इन समारोहों में भी प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाई जाए। तय से ज्यादा संख्या में व्यक्ति होने पर नियमानुसार कार्यवाही हो। बीट कांसटेबल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एक्टिव करें। जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज अब तक नहीं लगाई है, उन्हें वैक्सीनेट करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, पीबीएम अधीक्षक डॉ. परमिंदर सिरोही, सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटनेजा आदि मौजूद रहे।
अंतर्जिला चेक पोस्ट स्थापित
जिले में विभिन्न स्थानों पर अंतर्जिला चेक पोस्ट स्थापित की गई हैं। श्रीडूंगरगढ़ में जयपुर रोड कीतासर, लूणकरणसर में एनएच 62 अर्जुनसर, नोखा में एनएच 62 चरकड़ा चौकी, छत्तरगढ़ में खारवाली, 465 आरडी और खरबारा, खाजूवाला में कुंडल फांटा, कोलायत में नोखड़ा बोर्डर एनएच 11 तथा बज्जू में बीकमपुर फांटा में चेक पोस्ट स्थापित की गई है। इन चेक पोस्टों पर गृह विभाग के निर्देशानुसार राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को यात्रा प्रारम्भ करने के 72 घंटे के अंदर करवाई गई आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट अथवा डबल डोज वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच करनी होगी। यदि कोई यह सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है, तो गंतव्य पर पहुंचने पर आरटी-पीसीआर जांच करवाना अनिवार्य होगा तथा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने तक संबंधित यात्री को सात दिवस के लिए संस्थागत/होम क्वारेंटीन किया जाएगा। इन चेक पोस्टों पर चिकित्सा कार्मिकों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई जाएगी तथा स्क्रीनिंग एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की जाएगी।

12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित..

Thar पोस्ट राजस्थान के सरकारी स्कूलों की 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं को कोरोना के कारण आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने बताया कि प्रदेश के 25 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।..जिसको देखते हुए 12वीं कक्षा के किशोर आयु के स्टूडेंट्स को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित की गई है।..
गौरतलब है कि 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित की जानी थी

ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से कोडमदेसर में खुलेगा उप स्वास्थ्य केन्द्र
Thar पोस्ट बीकानेर, 13 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से कोडमदेसर में नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति दी गई है। भाटी ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कोडमदेसर में उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रारम्भ होने से यहां के लोगों को सामान्य रोगों के इलाज के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विकास के मद्देनजर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। चिकित्सा केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

जिला कलक्टर मेहता ने लगवाई प्रिकॉशन डोज
आमजन से अपील, करवाएं शत प्रतिशत वेक्सीनेशन
Thar पोस्ट, बीकानेर, 13 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज लगवाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों के जरिए कोरोना से बचा जा सकता है। इसके मद्देनजर सभी वैक्सीनेशन करवाएं और सरकार द्वारा समय समय पर जारी गाइडलाइन की पालना करें। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लगभग 92 प्रतिशत लोगों को प्रथम और 77 प्रतिशत को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। दूसरी डोज से वंचित प्रत्येक पात्र व्यक्ति भी प्राथमिकता से वेक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। आमजन भी अपनी जिम्मेदारी समझें और आगे आकर इसमें भागीदारी निभाएं।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 52 प्रतिशत किशोर-किशोरियों को प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। बच्चों में इसके प्रति अच्छा उत्साह है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने भी प्रिकॉशन डोज लगवाई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।


Share This News