Thar पोस्ट,बीकानेर। राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड एपीग्राफी कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन 23 -24 दिसंबर को हनुमानगढ़ स्थित श्री खुशालदास विश्वविद्यालय में आयोजित होगा। संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर बी एल भादानी ने बताया अधिवेशन में पूरे भारत से पुरातत्व और शिलालेखों के अध्ययन और शोध के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को एक मंच प्रदान किया गया है। इस अधिवेशन में दिल्ली, मध्यप्रदेश ,गुजरात, अलीगढ़ तथा राजस्थान के कई क्षेत्रों से पुरातत्वविद और इतिहास विज्ञ उपस्थित होंग।े संस्था के सचिव डॉक्टर रीतेश व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वी के सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे ।जोधपुर से क्षीर सागर को दशरथ शर्मा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समापन सत्र में कोटा से जी एस एल देवड़ा तथा टाटिया विश्वविद्यालय गंगानगर के कुलपति एम एम सक्सेना उपस्थित होंगे। अधिवेशन का विशेष आकर्षण हड़प्पा सभ्यता के केंद्र कालीबंगा का भ्रमण होगा।साथ ही संस्था द्वारा वर्ष पर्यंत किए जाने वाले सर्वे को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया जाएगा। साथ ही चार पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा । राजस्थान प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान बीकानेर की ओर से एक पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी । अधिवेशन की तैयारी के संबंध में सिस्टर निवेदिता कन्या महाविद्यालय में एक मीटिंग का आयोजन रखा गया। जिसमें आगामी अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।मीटिंग में डॉ राजेंद्र कुमार,डॉ नितिन गोयल,डॉ राजशेखर पुरोहित,डॉ राकेश किराडू,डॉ मुकेश हर्ष,डॉ मोहम्मद फारुख और महेंद्र पंचारिया शामिल हुए।
आशा देवी स्वामी बनी उपभोक्ता जिला प्रभारी
Thar पोस्ट, बीकानेर।अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ का 28 वा प्रांतीय महासम्मेलन चेंबर भवन एम आई रोड जयपुर में आयोजित किया गया |इसमें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं मुख्य वक्ता भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत शर्मा विशिष्ट अतिथि भारतीय मानक ब्यूरो की राजस्थान शाखा प्रमुख कनिका कालिया और एगमार्क विभाग के निदेशक दिनेश कुमार थे
सम्मेलन में बीकानेर से आशा स्वामी को कंजूमर कनफेडरेशन ऑफ इंडिया ( सीसीआई ) का बीकानेर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया सम्मेलन में राजस्थान के 150 उपभोक्ता संगठनों के पदाधिकारी राजस्थान के सभी संभागों से शामिल हुए जिसमें बीकानेर से सीसीआई के महासचिव सुरेश के व्यास महासंघ के महासचिव योगेश पालीवाल, नरसिंह ब्यास
कार्यकारिणी सदस्य मुमताज शेख ,भक्ति मल पांडे, किशन भाटी, पार्वती गुसाई ने भी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का स्वागत किया । मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और राजस्थान में उपभोक्ता आंदोलन को आगे बढ़ाने और शोषण को रोकने के लिए कई कदम उठाने एवं राजस्थान में उपभोक्ता प्रहरी बनाने की घोषणा की । सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने महासंघ द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीपी हलचल ने ज्ञापित किया !
Thar पोस्ट। वनवासी कल्याण परिषद की बीकानेर इकाई की बैठक आज बीकानेर नगर में संरक्षक श्री तोलाराम जी लाठ के सानिध्य में अग्रवाल चेतना भवन परिसर में आयोजित की गई। भारतीय समाज में रह रहे वनवासियों के सामाजिक उत्थान उनके स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान करने और उनके समुचित विकास के लिए क्या प्रयास किए जाएं इस संदर्भ में गहन मंथन और मनन किया गया परिषद के बीकानेर इकाई के अध्यक्ष श्री सुशील जी बंसल ने निर्देशन में आगामी 25 दिसंबर 2021 को बीकानेर में वनवासी कल्याण परिषद की ओर आयोजित की जा रही एक दिवसीय विचार गोष्ठी की रूपरेखा तैयार की गई जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग का मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। साहित्यकार श्रीमती सुधा आचार्य जो कि वार्ड संख्या दो की पार्षद भी हैं उन्होंने वनवासियों के साथ अधिकतम संपर्क करने तथा समाज की मुख्यधारा से उनको जोड़ने पर बल दिया। बैठक में संजय सेठिया, रमेश जी गोयल, ओम प्रकाश नायक, रवि शर्मा,राजेंद्र शर्मा सहित अनेक गणमान्य परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।