ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20210920 005005 4 कोरोना : सरकार ने जारी की गाइडलाइन, स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस अनिवार्य, प्रार्थना सभा बंद, पॉजिटिव मिला तो 10 दिन बंद रहेगी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, जयपूर।कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने एक बार फिर कोरोना नियंत्रण को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के मुताबिक अब स्कूल-कॉलेज में बच्चों को ऑफलाइन क्लासेस के लिए मजबूर नहीं किया जा सकेगा। स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेस के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी चलानी होंगी।इसके साथ ही स्कूलों में प्रार्थना सभाओं पर रोक लगा दी गई है। स्टाफ को बिना स्क्रीनिंग के प्रवेश नहीं दिया जाएगा और स्कूल-काॅलेजों की कैंटीन बंद रहेगी। सभी स्टाफ के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगाना अनिवार्य हाेगा ।गृह विभाग की ओर से शुक्रवार दोपहर को जारी हुए आदेश के अनुसार स्कूल में किसी एक के भी पॉजिटिव आने पर स्कूल या संस्था को 10 दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। टीकाकरण के साथ-साथ मास्क अनिवार्य होगा।

  • विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/ विद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ एवं संस्थान आवागामन हेतु संचालित बस, ऑटो और कैब के चालक इत्यादि को 14 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य रूप से लेनी होगी। इसके साथ ही वाहनों में सिटिंग अरेंजमेंट सीट की क्षमता के अनुसार ही रखना होगा।
  • शिक्षण संस्थानों में आने से पूर्व विद्यार्थियों को अपने परिजनों/ अभिभावकों से लिखित में अनुमति लेनी होगी। वे माता-पिता या अभिभावक जो अपने बच्चों को अभी ऑफलाइन स्टडी के लिए नहीं भेजना चाहते उन पर संस्थान द्वारा उपस्थिति का दबाव नहीं बनाया जाएगा। उनके लिए ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा निरंतर संचालित रखी जाएगी।
  • शिक्षण संस्थानों में सभी स्टाफ और स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग अनिवार्य करनी होगी, इसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
  • स्टडी के दौरान संस्थान में और आवागमन के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। वहीं ‘नो मास्क नो एंट्री’ की पालना करना जरूरी होगा। कोई मास्क नहीं लगाकर आता है तो शिक्षण संस्थान उसे उपलब्ध कराएगा।
  • नियमित कक्षाओं के अध्ययन के लिए छात्रों की बैठने की व्यवस्था दो गज की दूरी के अनुसार करनी होगी।

Share This News