ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
IMG 20211105 100006 5 देश में कोरोना का खतरा फिर से ! Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। अब एक बार फिर से देश मे कोरोना एक्टिव मोड़ पर आ रहा है। अनेक राज्यों में फिर से पॉजिटिव मिल रहे है। राजस्थान के जयपुर में अचानक एक साथ कई बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया है। एक्टिव केस बढ़ रहे है। अन्य राज्यों से खबरें मिल रही है। कर्नाटक में भी कोरोना विस्फोट हो रहा है। धारवाड़ के पास एसडीएम मेडिकल कॉलेज में 66 छात्रों के साथ कुछ कर्मचारियों की गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने कॉलेज के छात्रावास को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।अधिकांश छात्रों में हल्के लक्षण हैं और उनका सत्तूर के पास कॉलेज परिसर में उनके छात्रावास में इलाज चल रहा है। सभी संक्रमित छात्रों को छात्रावास के एक प्रखंड में स्थानांतरित कर दिया गया है और जिनकी रिपोर्ट आने वाली है, उन्हें दूसरे प्रखंड में स्थानांतरित कर दिया गया है। पूरे छात्रावास को सील कर दिया गया है और क्षेत्र को एक नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए धारवाड़ जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को तैनात किया गया है और छात्रावास और सील क्षेत्र में किसी भी प्रवेश या निकास को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है। धारवाड़ के उपायुक्त नितेश पाटिल ने कहा कि संक्रमण के लिए कुल 270 छात्रों का परीक्षण किया गया है, जिनमें से 66 ने गुरुवार सुबह तक सकारात्मक परीक्षण किया। अन्य छात्रों और स्टाफ के टेस्ट गुरुवार को किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभी मेडिकल स्टाफ के परीक्षण के उपाय किए जाएंगे।ऐसा कहा जाता है कि कॉलेज ने हाल ही में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत के लिए एक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया था और बाद में संक्रमण फैल सकता था। दूसरे राज्यों के छात्र भी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बड़ी संख्या में छात्रों में संक्रमण कैसे फैला। पाटिल ने कहा कि कीटाणुशोधन, स्वच्छता, संक्रमित रोगियों और क्वारंटाइन छात्रों को भोजन उपलब्ध कराने और अन्य उपाय किए गए हैं। “मैं प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों का निरीक्षण करने के लिए कॉलेज का भी दौरा करूंगा,” । ना केवल भारत मे बल्कि विश्व के अनेक देशों में कोरोना तेज़ी से अपने रंग दिखा रहा है। राजस्थान के जयपुर में ही नही बल्कि बीकानेर में केवल एक सप्ताह में आधा दर्जन से अधिक रोगी मिले है। भारत मे अभी शादियों का सीजन है। वेडिंग टूरिज्म के चलते लोगों का एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही चल रही है। जयपुर में क्रिकेट मैच भी हुआ है। क्या मैदान में एक भी पॉजिटिव नही था? लोग किसी भी तरह की गाइड लाइन की पालना नही कर रहे। सावधानी रखने की अब और जरूरत है क्योंकि प्रति 6- 7 माह बाद कोरोना एक्टिव मोड़ पर आ जाता है। चालू वर्ष के अप्रैल के बाद अब 6 माह हो चुके। फिर से रोगियों का आंकड़ा बढ़ रहा है।


Share This News