ताजा खबरे
IMG 20211124 WA0131 निःशुल्क आवेदन शिविर में मिल रहा लाभ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी व नगर निगम बीकानेर के संयुक्त तत्वधान में
लग रहे इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के निःशुल्क आवेदन शिविर में आमजन को हो रहा है लाभ। कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्य्क्ष कन्हैया लाल भाटी ने बताया पाबूबारी के अंदर इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का निःशुल्क आवेदन शिविर लगाया गया । जिसमें करीब 72 लाभार्थियों को योजना के बारे में जानकारी दी गई व उनके आवेदन किए गये। भाटी ने कहा कि कोरोना काल के बाद राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना अनोपचारिक व्यापार क्षेत्र में काम करने वाले लाभार्थियों के रोजमर्रा की जरूरतों के लिये वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने में बहुत कारगर साबित होगी। पार्षद प्रफुल्ल हटिला ने राजस्थान सरकार की इस शानदार योजना का लांभ आमजन को मिल सके इस उद्देश्य से लगने वाले शिविरों के लिये नगर निगम बीकानेर तथा कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी का धन्यवाद दिया। नगर निगम बीकानेर की तरफ से नीलू गहलोत बताया कि बीकानेर शहर के हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले इसी उद्देश्य से शहर के हर वार्ड में शिविरों का आयोजन आगे भी होता रहेगा। मुरली गहलोत,भीमराज सेवग, राजकुमार पंवार ,संतोष शर्मा आदी ने आमजन को योजना की संपूर्ण जानकारी दी और अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान की ।


Share This News