ताजा खबरे
विधायक श्री जेठानंद व्यास ने पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की भाभीजी के निधन पर जताया शोक, डागा चौक पहुंचकर जताई संवेदनाब्लॉसम स्कूल में मनाया ‌फागोत्सव **होली गीतों की प्रस्तुतिस्वास्थ्य विभाग की अंबेडकर सर्किल स्थित बेकरी पर कार्रवाई, उत्पादन बंद करने और इंप्रूवमेंट का आदेशउ.प. रेलवे महाप्रबन्धक मिले राठी, सौंपा ज्ञापन, रेलवे परिवहन से संबंधित विषयों पर की चर्चाप्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने किया मिनी आईसीयू का उद्घाटन **आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सालय पीबीएम में 6 व्हीलचेयर भेंटकॉलेज छात्राओं को बताए सुरक्षा के तरीकेदेश-विदेश की खास खबरें, हेडलाइंस न्यूजबीकानेर से रवाना हुई बस में 81.49 लाख की नकदी समेत ढाई करोड़ के जेवरात जब्त, 4 गिरफ्त मेंफागोत्सव : राधा-कृष्ण पर की फूलों की बारिशमोहन राकेश एवं गोपालदास नीरज की जन्मशताब्दी पर हुए कार्यक्रम
IMG 20211117 WA0192 कोरोना से मारे गए छह व्यक्तियों के परिवारों को तीन लाख की अनुग्रह राशि मंज़ूर * प्रभारी सचिव ने गुसांईसर में किया आकस्मिक निरीक्षण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। गृह मंत्रालय (आपदा प्रबंधन) के निर्देशों की अनुपालना में कोविड-19 वायरस के कारण 6 मृत व्यक्तियों के परिवारों को एसडीआरएफ नॉर्मस के तहत तीन लाख रुपये की अनुग्रह सहायता स्वीकृत कर भुगतान की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि कोविड-19 के कारण प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिवार को पचास-पचास हजार रुपये के हिसाब से भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्रभारी सचिव ने गुसाईसर में आयोजित शिविर का किया अवलोकन

Thar पोस्ट बीकानेर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुसाईसर में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने सभी 22 विभागों के स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को तत्काल राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी इन शिविरों में नियमित रूप से आएं। सभी प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो तथा अंतिम प्रकरण के निस्तारण तक अधिकारी यहां बने रहें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, विद्युत कनेक्शन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण जैसे कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शिविरों के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। प्रभारी सचिव ने हैल्प डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को राहत सामग्री एवं योजनाओं की स्वीकृति के आदेश प्रदान किए।
इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई, तहसीलदार कालूराम, विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा, एसीपी गौरव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
शिविर में हुए यह कार्य
उपखंड अधिकारी ने बताया कि शिविर में 52 पट्टे वितरित किए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना की 12 स्वीकृतियां जारी की गई। खाता विभाजन के 20 प्रकरण निस्तारित हुए। पांच ट्राई साइकिलें वितरित की गई। पालनहार के तहत 10 नए नामांकन हुए। पांच किसानों को स्प्रेयर मशीन दी गई। पांच नए विद्युत कनेक्शन जारी किए गए तथा 55 मीटर बदले गए। इसी प्रकार आबादी विस्तार का एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ।


Share This News