Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के रीड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याताओं की कमी को लेकर आज छात्रों का आक्रोश फुट पड़ा। आज विधार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने स्कूल गेट पर ही ताला लगा दिया और नारेबाजी की। सभी आक्रोशित स्कूल के गेट के बाहर ही बैठ कर धरना लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों ने तीखे तेवर में कहा है कि शिक्षकों की कमी जैसे मुद्दों को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।