Thar पोस्ट, बीकानेर। शहर के दो पुलिस थानों ने सुयंक्त रूप से स्पेशल टीम के तहत अवैध हथियार सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल व दो देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किये गए है।पुलिस के अनुसार आरोपी मुना निवासी बिलाडापुरा गण्डावनी जिला धार मध्यप्रदेश जो कि मध्यप्रदेश से बीकानेर में अवैध हथियार की सप्लाई करता था और चेतन प्रकाश निवासी पुरानी गिन्नाणी के कब्जे से एक अवैध पीस्टल व एक कारतूस बरामद किया गया तथा चन्द्रेश निवासी पुरानी गिन्नाणी के कब्जे से एक अवैध देशी कटा व एक कारतूस बरामद किया गया।
अभियुक्त मुना से की गई पुछताछ में तथ्य निकल कर सामने आये है कि मुना काफी समय से अवैध हथियार सप्लाई के कारोबार में जुडा हुआ है व कई लोगों के संपर्क के माध्यम से अवैध हथियार सप्लाई किये है व अभियुक्त चेतन बीछवाल थाना में धारा ३०२ के प्रकरण में कुछ समय पहले ही जमानत से बाहर आया है।आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस के बताया कि आरोपियों से ओर भी अवैध हथियार बरामद होने की संभावना है इसलिए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
यातायात पुलिस ने आज आमजन की सुरक्षा के लिए अपील की है जिसमें यातायात पुलिस द्वरा चलाये जा रहे सघंन चैकिंग अभियान के बारे में बताया गया है।
- शहर बीकानेर में प्रवेश करने वाली हाईवेज पर यातायात पुलिस द्वारा हल्दीराम प्याउ, भीनासर चुंगी नाका, करमीसर तिराहा, पुगल आरओबी व श्री गंगानगर बाईपास पर वाहन चैकिंग व यातायात नियमो का उलघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्व सघंन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
- जिला बीकानेर में बढती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए योगेश यादव IPS पुलिस अधीक्षक बीकानेर केे निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा बिना हैलमेट, क्षमता से अधिक सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालको के विरूद्व कठौर कार्यवाही करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
- शहर बीकानेर के पांच हाईवेज नाकों के अलावा चौधरी भीमसेन सर्किल व म्यूजियम सर्किल पर दु-पहिया वाहन चालक जो बिना हैलमेट लगाकरवाहन चलाते पाये जायेगें, उनके विरूद्व शख्त कार्यवाही की जायेगी।
- प्रभारी यातायात शाखा बीकानेर द्वारा आमजन से अपनी स्वंय की सूरक्षा हेतु यातायात नियमों की पालना करने तथा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की गयी है।