Thar पोस्ट।
बीकानेर। केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सार्थक और सकारात्मक प्रयासों से केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार के बहादराबाद विकास खंड ग्राम अजीतुपर में पूज्य संत स्वामी सोमगिरि जी महाराज द्वारा लोकहित में संचालित किए जाने वाले गंगायन प्रन्यास आश्रम के निकट स्थित बालकुमारी मंदिर पर गंगा के किनारे नए घाट के निर्माण के लिए 3 करोड़ 90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं ।
भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने अपने हाल ही के बीकानेर प्रवास के दौरान शिवबाड़ी मन्दिर प्रांगण में भगवान आदि शंकराचार्य की प्रतिमा और संवित सोमगिरि जी महाराज की समाधि स्थल के दर्शन करने के पश्चात पूज्य स्वामी जी का श्रद्धामय स्मरण करते हुए यह राशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की।
इस घोषणा के लिए श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि जी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार व्यक्त हुए इसे स्वामी सोमगिरि जी महाराज को सच्ची श्रद्धांजलि बताया ।
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के प्रयासों से इस राशि के स्वीकृत होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, प्रोमिला गौतम, इन्द्रा व्यास इत्यादि पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मेघवाल का आभार प्रकट किया है।