ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूलबीकानेर में 1160 किलो मावा नष्ट करवाया, विभागीय कार्रवाई से हड़कंपनिशुल्क घुटना दर्द निवारण शिविर मंगलवार 4 मार्च कोबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने भेजा पत्रहोली से पहले मिलावटखोरों के विरुद्ध चलेगा ‘शुद्ध आहार-मिलावट पर वार’ का विशेष अभियानपीबीएम सहित सभी सरकारी डिस्पेंसरी के खराब पड़े कूलर होंगे रिपेयर, बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की पहल
IMG 20211024 214438 आचार्य श्री नानेश की पुण्यतिथि प्रसंग पर विशाल रक्तदान शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान व समता युवा संघ के तत्वावधान में जैन जवाहर विद्यापीठ में आचार्य श्री नानेश की पुण्यतिथि के प्रसंग पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 79 भाई-बहनों ने रक्तदान किया। रक्तदान कार्यक्रम का लाभ कन्हैयालाल, ऋषभ कुमार बोथरा परिवार ने लिया। कार्यक्रम की शुरुआत रावतमल संचेती व कन्हैयालाल बोथरा ने रिबन काटकर व श्रमण भगवान महावीर की जयघोष, आचार्य श्री नानेश की जयघोष, आचार्य श्री रामलालजी म.सा. की जयघोष के साथ की। पीबीएम अस्पताल की डॉक्टर टीम ने पहुंचकर रक्त लिया। इस अवसर पर संघ मंत्री चंचल कुमार बोथरा ने बताया कि आचार्य श्री नानेश इस सदी के महान महापुरुष आचार्य थे। जिनके रोम-रोम में समता की साधना बसी हुई थी। जीवन के हर मोड़ पर समता का जीवन जिया और प्राणी मात्र को समता से जीवन जीने का उपदेश दिया। इस अवसर पर विशाल धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए गौतम मुनि जी म.सा. ने फरमाया कि आचार्य श्री नानेश की साधना ढूंढऩे से नहीं मिलती। एक बार तो इतना दिमाग ठंडा की बर्फ को भी शर्म महसूस होने लगती। इस अवसर पर निश्चल मुनि जी म.सा. ने अलौकिक महापुरुष निरुपित किया, साध्वी श्री हर्षिला श्री जी म.सा. ने भारतीय संत में आचार्य श्री नानेश को विशिष्ट आचार्य बतलाया। इस अवसर पर मदन मुनिजी व खन्तिप्रिया जी म.सा. साध्वी ने गुरु भक्ति का गीत प्रस्तुत किया।
मंजूदेवी मिनी, प्रमिला बोथरा आदि महिलाएं, युवा, महानुभाव उपस्थित होकर रक्तदान की अनुमोदना की। डॉ. मनोज ने बताया कि ऐसा अनुशासन व व्यवस्था जो रक्तदान की है वह वास्तविक प्रशंसनीय है व औरों के लिए अनुकरणीय है। इस मौके पर प्रकाश ललवाणी, जयचंदलाल डागा, मोहन सुराणा, निर्मल छलाणी, लूणकरण सुराणा, डूंगरमल सेठिया, ऋषभ बोथरा, पारस डागा, दिलीप कातेला सहित अनेक मौजूद थे।


Share This News