ताजा खबरे
बीकानेर : पाकिस्तानी हसीना के हनीट्रैप में फंसा रेलवे कर्मचारीमहिला कर्मियों ने सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को पीटारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बीकानेर आएंगे, अधिवेशन 8 सेखास खबर : एक नज़र, जेलेंस्की से नोकझोंक के बाद ऐक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, रोक दी यूक्रेन की सैन्य सहायतामौसम : उत्तरी हवाओं से गिरेगा तापमान, लेकिन उसके बाद…बिजली बंद रहेगीपीबीएम अस्पताल के ईएनटी विभाग ने मनाया विश्व श्रवण दिवस, बीकानेर की अन्य खबरेंविधायक व्यास ने विधानसभा में रखी मांग: बीकानेर में स्थापित हो फूड टेस्टिंग लैबखाद्य मंत्री के प्रयासों से लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो जीएसएस स्वीकृतबीकानेर थिएटर फेस्टिवल : संभागीय आयुक्त डॉ.रवि कुमार सुरपुर ने जारी किया नाटकों का शेड्यूल
IMG 20211024 190400 1 पटवारी परीक्षा में नकल मामले में कालेर की पत्नी गिरफ्तार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। पुलिस ने पटवारी परीक्षा में नकल मामले में तत्परता से करवाई की है। जेएनवीसी पुलिस ने पौरव कालेर की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई के अनुसार आरोपिता का नाम भावना कालेर है। वह शिक्षा विभाग में एलडीसी है।वही पुलिस का कहना है कि फरार पौरव कालेर नकल के उपकरण घर पर रखता था। उसकी पत्नी की इसमें मिलीभगत थी। पौरव अधिकतर बाहरी ठिकानों पर ही सौदेबाजी करता। उपकरण सहित अन्य लेनदेन घर से ही पत्नी करती। कालेर नकल गिरोह के कुख्यात सरगना तुलछाराम का भतीजा है। पौरव ने तुलछाराम से ही इस काले धंधे के गुर सीखे हैं। पुलिस के मुताबिक पटवारी परीक्षा में नकल करवाने के इस खेल में भी फरार तुलछाराम की मिलीभगत होगी। भावना कालेर को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की। हालांकि न्यायालय ने एक दिन का रिमांड ही दिया है। रिमांड अवधि में पुलिस और पूछताछ करेगी।  पौरव व तुलछाराम अभी तक फरार है। तुलछाराम पिछले दस सालों से नकल गिरोह का संचालन कर रहा है। उसके खिलाफ जेएनवीसी में तीन मुकदमों सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। तुलछाराम की पत्नी आरपीएस अधिकारी है। तुलछाराम ने पिछले दस सालों में हर परीक्षा में नकल करवाई है। नकल से करोड़ों के वारे न्यारे कर चुका है ।


Share This News