Tp न्यूज । बीकानेर के अनेक इलाकों में काढा वितरण होगा। आयुर्वेद विभाग बीकानेर एवं भंवरलाल दुग्गड़ आयुर्वेद विश्व भारती सरदारशहर के संयुक्त तत्वाधान में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा वितरण का तीन दिवसीय कार्यक्रम बीकानेर शहर में किया जायेगा। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. कौशल कुमार कालरा ने बताया कि शहर में दस अलग-अलग स्थानों पर जिनमें मुरलीधर व्यास काॅलोनी, शीतलागेट, आचार्य चैक, बारहगुवाड़ चैक, पारीक चैक, सेटेलाइट अस्पताल, नत्थूसर गेट, नत्थूसर बास, मोहता चैक एवं जिला आयुर्वेद चिकित्सालय गोगागेट पर काढ़ा वितरण किया जायेगा।