Thar पोस्ट, नोखा। हिमटसर गांव में मेघसिंह राजपूत पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन की गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। CI ईश्वर प्रसाद की टीम को मिली सफलता।
देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला मामला। इस चर्चित वारदात में काम ली गयी बोलेरो जब्त, पुलिस ने अन्य बदमाशों को भी ट्रेस किया है । रामकुमार उर्फ छोटिया, हरिसिंह ओर गुलाबसिंह गिरफ्तार किये है।