Tp न्यूज। आज बीकानेर के 30 से ज्यादा रेस्तरां ऑनर्स की बैठक हुई।
जिसमे कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा हुई। सभी ने कहा कि 8 बजे का कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन की कमरतोड मार उनको उभरने नही दे रही है। मीटिंग में निर्णय लिया गया की बीकानेर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इन रेस्ट्रां और केफे को इससे राहत मिले। पिछ्ले पांच माह से कोरोना की मार इनको बन्द होने के कगार पर ले आयी है। अब ये बन्दिश आखिरी कील का काम कर रही है। बडे बडे होटल और बहरी मल्टी नेशनल कम्पनी को सभी प्रकार की छूट मिली हई है फिर vocal for local का नारा बेमानी लगता है। सरकार और जिला प्रशासन से अनुरोध है की राहत प्रदान करें।