ताजा खबरे
dRONACHARYA द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान का धौलपुर में दबदबा Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar post द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान का धौलपुर में दबदबा विजेता खिलाड़ी करेंगे राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व।18 व 19 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता  मैं बीकानेर की तीरंदाजी टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में कंपाउंड वर्ग  , रिकर्व वर्ग , इंडियन राउंड मैं बीकानेर से खेलने गए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया महेंद्र चौधरी ने रिकर्व राऊंड में सिल्वर मेडल प्राप्त कर राजस्थान की टीम में अपना स्थान पक्का किया वहीं कंपाउंड वर्ग में राजेश बिश्नोई ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर राज्य स्तरीय टीम में अपना स्थान पक्का किया वही इंडियन राउंड में गए राधेश्याम सुथार ब्रांच मेंडल प्राप्त कर राजस्थान टीम में अपना स्थान पक्का किया वहीं महिला वर्ग में गई गार्गी विश्नोई ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में राज्य स्तरीय टीम में अपना स्थान प्राप्त किया यह सभी खिलाड़ी सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के खिलाड़ियों का धौलपुर में अच्छा प्रदर्शन देख बीकानेर की तीरंदाजो ने खुशी का इजहार किया इस अवसर पर द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के सचिव राहुल व्यास ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी वहीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जो एक अक्टूबर से प्रारंभ होगी उसमें अच्छा प्रदर्शन कर राजस्थान के साथ-साथ बीकानेर का नाम रोशन करने की बात खिलाड़ियों को कहीं वही सभी खिलाड़ियों को द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के अध्यक्ष व प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने सभी तीरंदाजों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली चयन प्रक्रिया तक पहुंचने की बात कही इस अवसर पर संस्था के सीनियर खिलाड़ी प्रशिक्षक अनिल  चांगरा , भुवनेश्वर ओझा , दिनेश झुंज श्रवण चौधरी , रामनिवास , जसराज , यशवर्धन पुरोहित, अजय ठोलिया  दिनेश जी सभी ने फोन पर संस्था के प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास को बधाई दी 


Share This News