Thar पोस्ट। जयपुर मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के जिलों में 18 सितम्बर तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए बाकायदा ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। विभाग ने इन संभाग के कई जिलों में 4 इंच तक बारिश होने की चेतावनी जारी की है। दूसरी ओर, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, दौस, धौलपुर, बूंदी, भरतपुर और अलवर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़कर मध्य प्रदेश की तरफ आ रहा है। इसका कुछ प्रभाव पूर्वी और दक्षिण राजस्थान के इलाकों में देखने को मिल सकता है। कोटा, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के कई जिलों में इसके प्रभाव के कारण अच्छी बारिश हो सकती है। बारिश का ये दौर तीन दिन 14 से 18 सितम्बर तक बना रहेगा। खासकर 16, 17 और 18 सितम्बर को तेज बारिश देखने को मिल सकती है।