ताजा खबरे
भाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविर
IMG 20210902 213456 40 महिला सिपाही का वीडियो हुआ वायरल Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान के ब्यावर DSP के पूल में महिला सिपाही और उसके 6 साल के बच्चे के साथ नहाते हुए वीडियो मामले की गाज नागौर के चितावा SHO पर गिरी है। उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। चितावा SHO प्रकाश मीणा पर आरोप है कि वीडियो सामने आने के बाद महिला सिपाही के पति ने ब्यावर DSP और अपनी पत्नी के खिलाफ उसके पुत्र का यौन शोषण करने के मामले में FIR दर्ज करने को लेकर परिवाद सौंपा था। प्रकाश मीणा ने FIR दर्ज नहीं की और इस मामले को दबाए रखा। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए SP अभिजीत सिंह ने प्रकाश मीणा पर कार्रवाई की है। उन्हें 17 CC की चार्जशीट देते हुए मामले की जांच डीडवाना एडिशनल SP को सौंपी है।
शर्मनाक वीडियो आया था सामने
RPS हीरालाल सैनी अजमेर जिले के ब्यावर में डीएसपी थे। हाल ही में उनका महिला सिपाही के साथ पूल में नहाते हुए वीडियो सामने आया। वीडियो में एक बच्चा भी पूल में खेल रहा है। वह बच्चा महिला सिपाही का है। ये वीडियो करीब 2.38 मिनट का है। DGP एमएल लाठर ने शिकायत मिलने पर एक दिन पहले DSP हीरालाल सैनी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के कार्यकाल में उन्हें पुलिस मुख्यालय में ही हाजिरी देनी होगी। शिकायत के बाद कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
महिला सिपाही के पति ने नागौर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 7 मई 2001 को कुचामन सिटी की रहने वाली युवती से उसकी शादी हुई थी। 2008 में उसकी पत्नी की राजस्थान पुलिस में नौकरी लग गई थी। 8 फरवरी 2015 को उनको एक बेटा हुआ। उन्होंने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद उसका कुछ लोगों ने मोबाइल पर स्टेटस भी लगा दिया था। इससे उसकी काफी बदनामी हुई है। वीडियो में जो बच्चा दिखाई दे रहा है, वह उसका 6 साल का बेटा है। वीडियो सामने आने पर सिपाही के पति ने नागौर के चितावा थाने में दोनों के खिलाफ परिवाद दिया था। तब चितावा SHO मीणा ने उसकी FIR दर्ज नहीं की। इसके बाद अजमेर आईजी व डीजीपी को भी शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर ही जांच के बाद RPS को निलंबित किया गया है।


Share This News