Thar पोस्ट, बीकानेर। पीबीएम हॉस्पिटल में आज डॉक्टर माणक गुजरानी की प्रेरणा से 21 नेबुलाइजर मशीन भेंट की गई। पीबीएम के श्वसन रोग विभाग में डॉ गुंजन सोनी, डॉक्टर माणक गुजरानी, अजय श्रीवास्तव और डॉक्टर प्रमोद ठकराल के समक्ष श्री सुनील डागा सूरज प्रजापति और राहुल गुलगुलिया द्वारा मशीनें भेंट की गई।