ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20210725 232810 154 कोरोना के मामले 45 हज़ार पार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे है। अब और सावधानी की जरूरत है। पिछले 24 घंटों में एकबार फिर से कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 45 हजार से ज्यादा रही है और एक्टिव मामलों में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45 हजार 083 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कोरोना से उबरने वालों की संख्या 35 हजार 840 रही है। इस दौरान 460 और मरीजों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 3,68,558 हो गए हैं, जबकि अबतक कोरोना से कुल 4 लाख 37 हजार 830 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों में से 31,265 केरल से हैं, यहां कल 153 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है।


Share This News