ताजा खबरे
FB IMG 16301541006375506 ज़िंदा हो रही है 50 साल पुरानी कारें ? Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, जितेंद्र व्यास। बीकानेर में इन दिनों 75 साल पुरानी कारों में नई जान फूंकी जा रही है। 40 से 75 साल पहले की इन कारों को जुनून के साथ तैयार करवाया जा रहा है। इन कारों में शेवर्ले फ्लीटमास्टर, ओल्ड फोर्ड सरीखी शाही कारें शामिल है। इन कारों को आपने केवल हिंदी या अंग्रेजी फिल्मों में ही देखा होगा। इस बारे में विंटेज कारों के शौकीन बीकानेर के पुनीत जैन बताते है कि इन दिनों जिन कारों पर काम चल रहा है उनमें फ्लीटमास्टर, ओल्ड फोर्ड आदि है। इन गाड़ियों में लोहे की चद्दर इतने वर्षों बाद भी सही सलामत है। आने वाले दिनों में ये सड़कों पर दौड़ेंगी।

पुनीत बताते है कि शौक बड़ी चीज़ है। पुरानी गाड़ियों के पार्ट्स कई बार मिल नहीं पाते है, लेकिन उनकी व्यवस्था करनी पड़ती है। पूर्व में घर में पुरानी विंटेज कारों का शौक दादाजी को था।

देश और दुनिया में विंटेज कारों की पसंद करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। अनेक कारों के शौकीन इस शौक को पूरा करने के लिए सैंकड़ों किमी का सफर तय करते है। दिल्ली एक्सपो में भी पुरानी विंटेज गाड़ियों की प्रदर्शनी लगती है। बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक और कलाकार, विज्ञापन एजेंसियां भी इन चारों को किराए पर लेती है।

FB IMG 16301542750363710 ज़िंदा हो रही है 50 साल पुरानी कारें ? Bikaner Local News Portal पर्यटन

Share This News