ताजा खबरे
IMG 20210821 WA0188 कोलकाता में पुष्करणा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित Bikaner Local News Portal कोलकाता
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर-कोलकाता। पुष्करणा दिवस पर कोलकाता पुष्करणा समाज की महिलाओं ने पुष्करणा कुल देवी उष्ट्रवाहिनी की पूजा के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पुष्करणा सखी की कोलकाता शाखा की शुरुवात की । 20 अगस्त श्रावण शुक्ला त्रयोदशी को स्थानीय रमा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 70 से ज्यादा महिलाओ ने हिस्सा लिया ।
सर्वप्रथम  माँ ऊस्ट्रवाहिनी की  श्रीमति चंदा देवी पुरोहित के नेतृत्व में की गयी और और माँ सारिका की आरती की गयी । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम कल्ला जो जोधपुर से इस शाखा के विधिवत सुप्रारम्भ के लिये पधारी उन्होंने कहा महिलाओं को सामाजिक कार्य मे आगे बढ़ना समाज के विकाश की शुरुवात है ।
कार्यक्रम की शुरुवात एक दूसरे से परिचय से हुई ।उसके बाद राजस्थानी नृत्य ,गीत और भजन का प्रस्तुतिकरण  हुआ इस कार्यक्रम को सफल बनाने अरुणा पुरोहित,सुमन पुरोहित और रीना पुरोहित का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।कार्यक्रमो की श्रृंखला में अंत्याक्षरी के साथ सुस्वादिस्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उपस्थित महिलाओ ने उठाया । इस सम्पूर्ण  आयोजन मे श्री मति गिरजा पुरोहित, संतोष पुरोहित, अमिता पुरोहित, रेखा आचार्य, सुमन पुरोहित ,रेखा रंगा,रीना पुरोहित विशिष्ठ भूमिका का निर्वहन किया । इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संतोष पुरोहित ने किया ।कार्यक्रम के अध्यक्षीय सम्भाषण देते हुए समाज की वरिष्ठ समाज सेवी श्रीमती गिरिजदेवी इस संगठन के माध्यम से महानगर और उपनगर में सभी महिला शक्ति को जोड़ कर कर महानगर पुष्करणा समाज के जो विकाश के अवरोधक तत्व है उनको हटाया जाएगा ।अंत मे समाज की वरिष्ठ समाज सेविका श्री रेखा आचार्य ने सभी का आभार करते हुए कहा इस पुष्करणा सखी के माध्यम से सभी महिलाओ को जोड़ कर उनकी छिपी प्रतिभा को आगे लाने और समाज को विकशित करने का कार्य किया जाएगा ।

IMG 20210821 WA0191 कोलकाता में पुष्करणा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित Bikaner Local News Portal कोलकाता

Share This News