Thar पोस्ट, बीकानेर। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह मानवाधिकार सहायता संस्थान की बीकानेर टीम द्वारा शांति निवास वृद्धा आश्रम सोफिया स्कूल के पास में जाकर वृद्ध जनों वह बच्चियों और वृद्ध आश्रम के सदस्यों के साथ मनाया, संस्था के बीकानेर टीम ने आश्रम के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया वहां की बच्चियों ने मार्च पास्ट निकाला व सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रदान की, संस्था के टीम सदस्य श्री विजय सिंह बिदावत ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी, संस्था के तरफ से वृद्धजनों, वहां शिक्षा ग्रहण कर रही बच्चियों को भोजन कराकर उन सब का आशीर्वाद लिया, आश्रम के सदस्यों ने बताया कि हर साल हम अकेले ही हर त्यौहार मनाते हैं इस बार आप लोगों के साथ 15 अगस्त का त्योहार मना कर बहुत अच्छा लगा, मानवाधिकार सहायता संस्थान बीकानेर टीम से प्रदेश प्रभारी श्री प्रेम जोशी, प्रदेश महासचिव श्री अशोक स्वामी, जिला अध्यक्ष श्री राजीव भारद्वाज, जिला चेयरमैन श्री संजय धवल, जिला महामंत्री श्री विजय सिंह बिदावत, संगठन मंत्री श्री जितेंद्र गौड़ मीडिया प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की, संस्थान द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते हैं, मानव अधिकार सहायता संस्थान के मुख्य उद्देश्य :- रिश्वतखोरी रोकथाम, कन्या भ्रूण रोकथाम, बाल विवाह रोकथाम, महिलाओं पर अत्याचार रोकना, गौ हत्या, पुलिस प्रशासन की मदद, बाल श्रम रोकना, निर्मल और असहाय लोगों की सहायता, व्यक्ति के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना है।
जिला कलक्टर ने किया विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण
Thar पोस्ट, बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने जिला कलक्टर कार्यालय, जिला कलक्टर आवास और नगर विकास न्यास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) बी आर धोजक, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, उपखण्ड अधिकारी अशोक बिश्नोई, जिला कलक्टर के अतिरिक्त निजी सचिव आशानन्द कल्ला, मोहम्मद रियाज, अशोक रंगा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी नवल सिंह आदि मौजूद रहे।
जनसम्पर्क कार्यालय में किया ध्वजारोहण
बीकानेर। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह पारम्परिक तरीके से मनाया गया। सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) हरि शंकर आचार्य ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पुस्तकालय अध्यक्ष राजेंद्र भार्गव, वरिष्ठ सहायक फिरोज़ खान, बृजेन्द्र सिंह, परमनाथ सिद्ध, प्रियांशु आचार्य, नवरत्न जोशी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थानी कवयित्री गोष्ठी आयोजित
बीकानेर, 15 अगस्त। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत रविवार को अकादमी सभागार में राजस्थानी कवयित्री गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कवयित्रियों ने मायड़ भाषा में रचित कविताओं के माध्यम से अमर शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान, देशभक्ति व स्वतंत्रता दिवस की महत्ता का वर्णन किया।
इस अवसर पर कवयित्री मोनिका गौड ने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि-‘लेय तिरंगो निकल पड्यां हां म्हें माटी का लाल हां, म्हें भगत सिंह, राजगुरु, गाँधी, बाल अर पाल हां।’ कवयित्री डॉ. रेणुका व्यास नीलम ने अपनी कविता में देश की महिमा का बखान करते हुए कहा कि ‘‘धरती म्हारी उगळै सोनो, मिनख गुणां री खान जी, छैल छबीलो रंग रंगीलो, म्हारो हिन्दुस्तान जी। सै देसां में छिब निरवाळी, म्हारो देस महान जी।’ कवयित्री मनीषा आर्य सोनी ने मातृभूमि को नमन करते हुए कहा कि ‘धोरां वाळी धरा मरुधर हर्यो भर्यो पंजाब रे, कश्मीर केसर रंग ढुळ्यो सुरग धरा रो मान रे, हरख हरख जस गावो इण रा जय जय हिन्दुस्तान रे।’
कार्यक्रम में अकादमी सचिव शरद केवलिया ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को परतंत्रता की बेड़ियों से आज़ाद करवाने के लिए अथक संघर्ष किया और देशहित में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। समस्त देशवासी इन महान देशभक्तों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में अपना हरसंभव योगदान दें।सूचना सहायक केशव जोशी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कनिष्ठ लेखाकार अनुराधा स्वामी, अमित मोदी, कमलादेवी सोनी, राजकुमारी सोनी, कानसिंह, मनोज मोदी उपस्थित थे।
राजस्थानी भाषा अकादमी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित बीकानेर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को पूर्ण गरिमा के साथ अकादमी परिसर में आयोजित किया गया। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर केवलिया ने अमर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि देश के चहुंमुखी विकास तथा मायड़ भाषा के उन्नयन के लिए हम पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ कार्य करें। इस दौरान अकादमी कार्मिक अनुराधा स्वामी, केशव जोशी, कानसिंह, मनोज मोदी आदि उपस्थित थे।
बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया कोरोना वारियर्स सम्मान
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राज्य कर्मचारियों द्वारा अपनी परवाह किये बिना अपनी एक सच्चे कोरोना वोरियर्स की भांति दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई | और इनका सम्मान करना बीकानेर जिला उद्योग संघ के लिए एक गौरव का विषय है | सम्मान समारोह कार्यक्रम स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज अधिष्ठाता शिवबाड़ी मठ ने बताया कि जो व्यक्ति मन, वचन और कर्म का तालमेल बैठा लेता है वो ही व्यक्ति सेवा का सामर्थ्य प्राप्त करता है | मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक एन. के. शर्मा ने बताया कि सभी व्यक्तियों को देश एवं समाज के उत्थान के लिए मिलकर काम करने चाहिये | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए.एच. गोरी ने बताया बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा बीकानेर के सभी क्षेत्रों में समाजसेवा के क्षेत्र में अनेक ऐसी नई पहल की है जो कि स्वस्थ समाज की रचना में सहायक सिद्ध हुई है | अपर आयुक्त आयकर विभाग संजीव कृष्ण शर्मा ने बताया कि सेवा का भाव उन्हीं व्यक्तियों में आता है जिन पर साक्षात भगवान् की कृपा होती है और आज ऐसे कोरोना वारियर्स का सम्मान करना साक्षात प्रभु भक्ति का रूप है | महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ का विभिन्न राजकीय विभागों का सम्मान करने की पहल की गयी है इससे कर्मचारियों का हौंसला बढ़ता है और अधिक क्षमता से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है | उद्योगपति व समाज सेवी सुरेंद्र कुमार बाद्धानी ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ सदेव नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी रहा है | इस अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय के आशानंद कल्ला, असगर शाह, किस्तुरा राम महरिया, नवल सिंह खंगारोत, रियाज भाटी, अशोक रंगा, हनुमान प्रसाद आचार्य, नंदलाल शर्मा, मनीष शर्मा, हितेश नारायण श्रीमाली, लीलाधर बोहरा, अशोक सिंह गौड़, मोहम्मद गफ्फार, राजेश किराडू, जगदीश किराडू, विवेक व्यास, पार्थ जोशी, कुलदीप सिंह, धर्मेन्द्र बोहरा, महावीर प्रसाद स्वामी, विमल किशोर शर्मा, मोहम्मद इम्तियाज, संजय पुरोहित, राजेन्द्र पुरी, देवगिरी, पृथ्वी जिला उद्योग केंद्र के नरेंद्र कुमार, पूजा शर्मा, युगेश दत्त गौड़, नरेंद्र ओली, बालमुकुंद पुरोहित, मनीष सुथार, रचना कुमारी रिको लिमिटेड बीकानेर के शेखर आसोपा, कपिल सिंह, जगदीश राजपुरोहित, भवानी शंकर, मालाराम चौहान, कुलवीर सिंह कृषि उपज मंडी समिति के वरुण भोजक एवं जीवनराम नायक आदि कर्मचारियों का सम्मान किया गया तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु गोपाल बाणीया, जितेंद्र सुराणा एवं गौरव मूंधड़ा का सम्मान किया गया मंच संचालन रविन्द्र हर्ष ने किया।