ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 54 मुसाफिरों के लिए बीकानेर मंडल से 6 ट्रेनें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, राजस्थान
Share This News

Tp न्यूज। कोरोना के मद्देनजर रेलवे अब 12 सितंबर से 80 ट्रेनें शुरू कर रहा है। इसमे बीकानेर मंडल पर 6 ट्रेनें चलेंगी। इसमें मुसाफिरों को राज्यों के नियमों का पालन करना होगा। ये सभी ट्रेनें पहले रेगुलर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव के अनुसार ही चलेंगी। ये ट्रेनें निम्न हैं:-1 गाड़ी संख्या 06587 यशवंतपुर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस यशवंतपुर से शुक्रवार व रविवार को सुबह 05.00बजे चलेगी व बीकानेर 06.50 बजे पहुंचेगी।2 गाड़ी संख्या 06588 बीकानेर-यशवंतपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस मंगलवार व शनिवार को बीकानेर से रात 22.15 बजे चलेगी व यशवंतपुर 03.15 बजे पहुंचेगी। 3 गाड़ी संख्या 05909 डिब्रूगढ-लालगढ़ दैनिक एक्सप्रेस डिब्रूगढ से प्रतिदिन सुबह 09.55 बजे चलेगी व लालगढ़ 05.45 बजे पहुंचेगी।। 4 गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ दैनिक एक्सप्रेस लालगढ़ से प्रतिदिन सायं 19.50 बजे चलेगी व डिब्रूगढ 15.55 बजे पहुंचेगी। 5 गाड़ी संख्या 4723 कानपुर-भिवानी दैनिक एक्सप्रेस कानपुर से प्रतिदिन सायं 17.25 बजे चलेगी व भिवानी सुबह 09.25 बजे पहुंचेगी। 6 गाड़ी संख्या 04724 भिवानी- कानपुर दैनिक एक्सप्रेस भिवानी से प्रतिदिन सायं 18.35 बजे चलेगी व कानपुर दोपहर 11.35 बजे पहुंचेगी। रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। (2) इन ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकालों का पालन करना, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटाइजेशन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना एडवाईसरी की पालना नहीं करने पर कार्रवाई हो सकती है।


Share This News