ताजा खबरे
IMG 20200905 WA0189 बादनूं में संगोष्ठी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बादनूँ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को शिक्षक दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने संगोष्ठी की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की।संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रधानाचार्या सुमन स्वामी ने कहा कि शिक्षक के बिना स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि है और शिक्षक हमेशा से ही समाज में पूज्य रहे हैं ।व्याख्याता सुरेश भाटिया व महिपाल मांझू ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कमल किशोर आसोपा को सीबीईओ नोखा द्वारा शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।संगोष्ठी में विनोद कुमार ओसवाल,लक्ष्मीनारायण छीम्पा, मदनगोपाल कूकणा,टेमाराम राहड़,वरिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल,हड़मानाराम घिंटाला ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर विचार रखे।


Share This News