Tp न्यूज। बीकानेर मूल के मुम्बई रहिवासी श्रीगोपाल कुलरिया ने अपनी कलाकृति द्ववारा इस बार तीन जगह अपना नाम रिकॉर्ड दर्ज करवाया है।
1.वंडर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इंटरनेशनल से गोल्डमेडल,सर्टिफिकेट, मोमेंटो के साथ रिकॉर्ड दर्ज किया।
2.एक्सक्यूलसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से गोल्डमेडल,सर्टिफिकेट,मोमेंटो के साथ रिकॉर्ड दर्ज किया।
3.क्रेडेंस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से गोल्डमेडल,सर्टिफिकेट,मोमेंटो के साथ रिकॉर्ड दर्ज करवाकर बीकानेर शहर का ही नही सम्पूर्ण भारत का नाम भी रोशन किया।
श्रीगोपाल कुलरिया ने अपने पैतृक कार्य काष्ट-कला का अद्भुत उदाहरण देते हुए 0 वॉट के बल्ब के अंदर लकड़ी की छोटी सी मथेरणी को सजाकर अद्भुत कलाकृति का निर्माण किया, जो देखने वालों को आश्चर्यचकित जरूर करती है। इसी कलाकृति को देश ही नहीं अपितु विदेशी संस्थाओं ने पहले भी सम्मानित एंवम पुरस्कृत किया जा चुका है।
अपनी प्रतिभा द्ववारा ऐसी ही अनूठी व अद्धभुत कलाकृतियों के निर्माण द्वारा बीकानेर शहर के साथ श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज व भारत देश को विश्व पटल पर गौरान्वित कर रहे