ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 87 राजस्थान और यूपी में आकाशीय बिजली का कहर, 60 की मौत Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। राजस्थान और यूपी में आकाशीय बिजली ने 60 जनों को मौत की नींद में सुला दिया। यूपी के प्रयागराज मंडल, कानपुर और राजस्थान के आमेर व आसपास के इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यूपी के प्रयागराज में प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता सहायता का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार ने भी पीड़ित परिवारों की मदद का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिवारा को 5 लाख रुपये मदद की घोषणा की है।
राजस्थान के आमेर, जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 25 लोगों की मौत हुई है। यहां 20 के करीब लोग बिजली गिरने से घायल भी हुए हैं। आमेर के किले के पास खुशनुमा मौसम का आनंद ले रहे पर्यटकों पर सेल्फी लेते वक्त बिजली गिरी, जिस समय बिजली गिरी ये लोग वाच टॉवर पर थे और बिजली गिरते ही नीचे गिर पड़े। यहां 12 लोगों की मौत हो गई।
प्रयागराज मंडल और राजस्थान के आमेर व आसपास के इलाकों के लिए बेहद बुरा साबित हुआ। दरअसल इन दोनों ही राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिवारा को 5 लाख रुपये मदद की घोषणा की है।
भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर प्रयागराज और आसपास के इलाकों में भी टूटा। इस पूरे मंडल में बिजली गिरने की वजह से 19 लोगों की मौत की खबर है। प्रयागराज में आकाशीय बिजली की वजह से 14 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कौशांबी में चार और प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये सभी घटनाएं प्रयागराज मंडल के ग्रामीण इलाकों में हुईं। एक दर्जन जानवरों की भी मौत हुई हैं। सरकार की तरफ से ऐसे लोगों की भी मदद की जाएगी, जिनके जानवर आकशीय बिजली की वजह से मारे गए हैं। प्रदेश में कानपुर देहारत में भी आकाशीय बिजली से 18 लोगों की हुई।


Share This News